19 October 2019

पुरैना स्कूल के 267 गरीब छात्र – छात्राओं को मिले नए जूते


छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन,रोटरी रायल क्लब रायपुर का संयुक्त आयोजन
विधायक सत्यनारायण शर्मा की पुरैना शाला विकास के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा

रायपुर, 19 अक्टूबर 2019/ स्कूल में जाने वाले ऐसे गरीब बच्चे जो नंगे पैर या चप्पल पहन कर स्कूल जाते हैं वे जूते पहन कर स्कूल जाएं इस हेतु आज छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन और रोटरी रायल क्लब रायपुर ने संयुक्त रुप से शासकीय माध्यमिक शाला पुरैना में जूतों का वितरण किया। अतिथि के रुप में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यानारायण शर्मा के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित पंकज शर्मा ने माध्यमिक शाला के 267 छात्र – छात्राओं को उनके नाप के जूतों का वितरण किया। शाला के बच्चे भी यह उपहार मिलने पर खुश थे।  

अतिथियों ने छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन व्दारा पुरैना स्कूल को गोद लिए जाने के बाद उपलब्ध कराए गए दो कम्प्यूटर का भी माऊस से क्लिक कर उसे स्कूल को सौंपा। विधायक कुलदीप जुनेजा ने इस अवसर पर कहा कि एसोसियेशन एक अच्छी भावना के साथ मानव कल्याण का कार्य कर रहा हैं। ऐसे में राज्य् सरकार की ओर से जो भी मदद स्कूलों के लिए आवश्यक होगी वह दी जाएगी। श्री पंकज शर्मा ने इस मौके पर एसोसियेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारयण शर्मा ने पुरैना स्कूल के उन्नयन के लिए 4.00 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की है। श्री शर्मा ने कहा की रोटरी क्लब की चलते कदम की इस पहल गरीब छात्र – छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति एक अच्छी सराहनीय सोच है।

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा ने बताया कि उनकी एसोसियेशन ने पुरैना की शासकीय शाला को गोद ले कर इसके उन्नयन की दिशा में कार्य प्रारंभ किया गया है। यह कोशिश की जा रही है अन्य संस्थाओं को भी इसमें जोड़ा जाए। रोटरी रायल क्लब के अध्यक्ष इरफान बुखारी ने इस अवसर पर बताया कि उनकी संस्था ने चलते कदम योजना के अंतर्गत स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता की। हैं। इसके अंतर्गत रोटरी रायल क्लब रायपुर के 2500 स्कूली बच्चों को उनके नाप के अनुसार नए जूतों का वितरण कर रही है, जिसमें से आज तक वे 1200 जूतों का वितरण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम अन्य स्कूलों के गरीब बच्चों को भी जूते देंगे ताकि वे स्वस्थ्य रह कर अपनी पढ़ाई कर सकें।  

आज के इस कार्यक्रम में पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन के सदस्य ए.एस. प्लाहा, आर.एस. आजमानी, डी.एस. जब्बल, इंजीनियर ए.एस. चावला, डॉ.कुलदीप सिंह छाबड़ा, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, भूपेन्द्र सिंह, रोटरी रायल क्लब रायपुर के कर्नल दीपक मेहता, इरफान बुखारी, सोम अग्रवाल, हरजीत सिंह रीहल, विक्रांस सराफ, मनीष अरोरा, विकास बजाज, राजीव मूंदड़ा, ऋषि दम्मानी, पवन अग्रवाल, दिनेश जैन तथा पुरैना स्कूल के हेड मास्टर श्रीराम तथा शाला शिक्षकगण उपस्थित थे।

18 October 2019

++ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का आयोजन ++


पुरैना स्कूल में क्म्प्यूटर कक्ष का उन्नयन और छात्र छात्राओं को जूतों वितरण होगा

रायपुर, 18 अक्टूबर 2019 / छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन व्दारा पुरैना के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में कल 19 अक्टूबर सुबह 10 बजे कम्प्यूटर कक्ष के उन्नयन की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।  


एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा ने बताया कि इस कार्य के लिए बेबीलान ग्रुप ऑफ होटल के सरदार जीत सिंह खनूजा ने भी आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन व्दारा सेवा भावना के साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरैना में शिक्षा को बेहतर करने के लिए गोद लिया गया है। इसके अंतर्गत शाला के अधोसंरचना विकास व कम्प्यूटर शिक्षा की शुरुआत की जाएगी। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से विधिवत अनुमति भी ले ली गई है। एसोसियेशन यहां शाल भवन के जीर्णोव्दार के साथ ही ई- टीचिंग क्लास संचालित करने के लिए कम्प्यूटर सहित अन्य अधोसंरचना उपलब्ध कराएगा।

कम्प्यूटर कक्ष के उन्नयन की शुरुआत के बाद शाला में रॉयल रोटरी क्लब के सहयोग से छात्र छात्राओं को जूतों का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम रॉयल रोटरी क्लब के चलते कदम के अंतर्गत किया जा रहा है। इस अवसर पर रोटरी रॉयल क्ल रॉयल रोटरी क्लब के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रंजीत सिंह सैनी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र छात्राओं को जूतों का वितरण किया जाएगा। इस मौके में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के सदस्य जी.एस.बॉम्बरा, जे.एस. जब्बल, ए.एस. प्लाहा, आर.एस. आजमानी, भजन सिंह छाबड़ा, एच.एस.धींगरा, जगजीत सिंह खनूजा, अमरीक सिंह गिल,एम.एस. सलूजा,लक्षमण सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अमोलक सिंह, गुरदीप सिंह राजपाल, दीप सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, टी.एस. जब्बल,अजीत सिंह राजपाल सहित पुरैना स्कूल के हेड मास्टर श्रीराम पुरैना, स्कूल के शिक्षकगण भी उपस्थित रहेंगे।

29 July 2019

कोलंबिया ग्रुप परिसर टेकारी में सुखमनी साहिब का पाठ करने के बाद 150 पौधे लगाए गए

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन,कोलंबिया ग्रुप और ग्रीन आर्मी का पौधरोपण अभियान
- छात्र – छात्राएं करेंगे करेंगे रोपे गए पौधों की देखरेख -
^^ वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन व्दारा उपलब्ध कराए जा रहे पौधे ^^

रायपुर, 29 जुलाई 2019, राजधानी रायपुर के पर्यावरण में हरियाली लाने की दिशा में आज विधानसभा के पास ग्राम टेकारी स्थित कोलंबिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के परिसर में छात्र-छात्रोँ ने अपने पालकों, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और ग्रीन आर्मी के साथ मिल कर लगभग 150 पौधे लगाएं।

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन संयोजक सरदार जी.एस. बाम्बरा ने बताया कि कोलंबिया ग्रुप में श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 550 पौधे लगाने के लक्ष्य के अंतर्गत यहां कुल 550 पौधे लगाएंगे। जिसमें से आज 150 पौधे लगाए गए हैं। अब आने वाले दिनों में वे इस परिसर में 300 पौधे और लगाए जाएंगे। पौधरोपण से पहले संस्थान में सिक्खों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देवजी व्दारा रचित ″सुखमनी साहिब जी″ का पाठ कर सरबत के भले के लिए अरदास की गई। उन्होंने कहा कि कोलंबिया ग्रुप के सचिव हरजीत सिंह हूरा व डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा की संस्था के परिसर को हराभरा करने की पहल और छात्र – छात्राओं को जिम्मेदारी देने से उनको पर्यावरण के प्रति सजगता और जिम्मेदारी का अहसास होगा। कालेज और स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों की भी सहभागिता रहेगी।

इस अवसर पर ग्रीन आर्मी की जोन अध्यक्ष श्रीमती हरदीप कौर ने बताया कि रायपुर शहर में संयुक्त रुप से पौधरोपण के कार्यक्रम से लोगों में काफी उत्साह है। जिन संस्थाओं में पौधरोपण किया जा रहा है वहां के छात्र – छात्राओं को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी दी जा रही है। इसके अंतर्गत छात्र – छात्राओं पौधों को खाद्य, पानी देने और उनकी सुरक्षा भी करनी होगी। उन्होंने बताया कि आज यहां जामुन, नीम, करंज, आम, गुलमोहर, कटहल, अमरुद और मोहगनी को पौधों का रोपण किया गया। ग्रीन आर्मी के सदस्य भी समय समय में आकर यहां पौधों की निगरानी करेंगे। उन्होंने यह बताया कि ग्रीन आर्मी व्दारा शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार लगाए जा रहे पौधों को उपलब्ध कराने की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग व्दारा पूरी मदद की जा रही है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा, सचिव जे.एस.जब्बल, दुर्गा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एस. एस. खनूजा, एच.एस.धींगरा, अमरीक सिंह गिल, बी.एस. सलूजा, जी.एस. धालीवाल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, भूपेन्द्र सिंह, महिला सदस्यों में श्रीमती रविन्द्र बाम्बरा, श्रीमती पिंकी जब्बल, श्रीमती कमल प्लाहा,श्रीमती खनूजा, श्रीमती धालीवाल, श्रीमती धींगरा, श्रीमती सलूजा, कोलंबिया ग्रुप के सचिव हरजीत सिंह हूरा व डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा, ग्रीन आर्मी से हरदीप कौर, मोहन वर्या गनी, किशोर बरडिया, टारगेट,एन.आर.नायडू,गुरदीप सिंह टूटेजा, सुषमा सामंतराय, ममता कलवानी,दिनेश वर्मा, सनत मडहेरिया सनत देवांगन के साथ कालेज और स्कूल के छात्र –छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थे।

20 July 2019

डेयरी छात्रों ने कालेज के हरियाली लाने पहले साल में लगाया पौधा डिग्री मिलने चार साल तक करेंगे इसकी देखरेख


छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रीन आर्मी, डेयरी कालेज का संयुक्त रुप से पौधरोपण
डेयरी छात्रों ने कालेज के हरियाली लाने पहले साल में लगाया पौधा
डिग्री मिलने चार साल तक करेंगे इसकी देखरेख
ग्रीन आर्मी भी हर माह पौधों का करेगी निरीक्षण

         रायपुर 20 जुलाई 2019डेयरी टेक्नॉलाजी कालेज में प्रवेश लेने साथ ही अपने पहले सत्र में 37 छात्र छात्राओं ने कल अपने की कालेज परिसर में अपने ही नाम की पट्टिका के साथ एक पौधा लगाया। अब वे इन पौधो की चार साल तक यानि डिग्री मिलने तक इसकी पूरी देखरेख कर इसे बड़ा करेंगे। पौधों को खाद, पाने, सुरक्षा इत्यादि की जिम्मेंदारी भी उनकी ही होगी। वहीं ग्रीन आर्मी की एक टीम हर माह लगाए गए इन पौधों की बढ़त का लगातार निरीक्षण करेगी।

कल छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन और ग्रीन आर्मी के पदाधिकारियों के साथ डेयरी टेक्नॉलाजी कालेज के डीन सुधीर उप्रीत, कालेज के स्टॉफ और छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने डेयरी कालेज के परिसर में हरियाली लाने लगभग 100 पौधों का रोपण किया। इसमें आवंला, आम, नीम, कटहल, पीपल, अमलतास, कटहल, करंज और जामुन के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रीन आर्मी के  पदाधिकारियों ने डेयरी कालेज के डीन सुधीर उप्रीत की इस बात के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की कि उन्होंने अपने कालेज में प्रवेश लेने वाले हर छात्र को पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने की जो जिम्मेदारी दी है वह उनके पर्यावरण के प्रति सजगता को दर्शाता है। कालेज परिसर में पिछले चार सालों पहले सीनियर छात्र – छात्राओं व्दारा लगाए गए पौधे अब काफी बड़े हो गए है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन के सचिव जगदीश सिंह जब्बल, अवतार सिंह प्लाहा, दीप सिंह जब्बल, हरबक्श सिंह, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, टी.एस. जब्बल ग्रीन आर्मी से हरदीप पुरी, मोहन वर्ल्यानी, किशोर बरड़िया, एन.आर. नायड़ू, श्रीमती सुषमा सामंतराय, रवि ठाकुर डेयरी टेक्नालॉजी कालेज से प्रोफेसर डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. वीके गोयल, डॉ. अर्चना गोयल, शकीर असगर एवं काफी संख्या में डेयरी कालेज के छात्र – छात्राओं ने पौधरोपण किया।





13 July 2019

पुरैना स्कूल में हरियाली लाने पौधरोपण

छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोलियेशन,ग्रीन आर्मी,पार्षद,जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ किया पौधरोपण
स्कूल के बच्चों संभालेगें पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी
रायपुर, 13 जुलाई 2019, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरैना में आज स्कूल के छात्र – छात्राओं ने छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोसियेशन के पदाधिकारियों, ग्रीन आर्मी, पार्षद, जन  प्रतिनिधियों और स्कूल के हेडमास्टर व शिक्षकों के साथ हरियाली लाने के लिए कई प्रकार के पौधे लगाए। इसमें नीम,कटहल,पीपल,अमलतास और जामुन के पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्कूल की साफ सफाई भी की गई। स्कूल के हेडमास्टर श्रीराम पुरैना ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में पौधों की देखरेख के लिए छात्र – छात्राओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अंतर्गत वे पौधों की सुरक्षा, नियमित रुप से खाद व पानी देंगे। 
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जीएस भामरा, अवतार सिंह प्लाहा, जगदीश सिंह जब्बल, ए.एस. गिल, हरबक्श सिंह, डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा भूपेंद्र सिंह, सुखबीर सिंघोत्रा, पार्षद लीलाधर चंद्राकर, ग्रीन आर्मी की जोन अध्यक्ष श्रीमती हरदीप कौर,एन.आर.नायडू, रवि ठाकुर, राजू लाल यादव, गुरदीप टुटेजा, तोसन साहू, पुरैना स्कूल के हेड मास्टर श्रीराम पुरैना, स्कूल के शिक्षकगण तथा लगभग 125 छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।



29 April 2019

ऐसे सेवाभावी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन बार – बार किया जाए – श्रीमती अनिता शर्मा


ग्राम टेकारी में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
दवाईयों का निःशुल्क वितरण, मधुमेह, हीमोग्लोबिन,रक्त समूह की पैथालाजी जांच भी
अगला स्वास्थ्य शिविर 19 मई को टाटीबंध के अग्रसेन भवन में होगा

रायपुर, 29 अप्रैल 2019धरसींवा की विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र धरसींवा में अस्पताल और अन्य अधोसंरचना की सुविधाएं तो हैं पर यहां डॉक्टरों की काफी कमी है ऐसे में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन व्दारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर की सेवा भावना सराहनीय है। वे काफी समय तक शिविर में रहीं और उन्होंने विभिन्न ग्रावों से आने वाले मरीजों से भी चर्चा की। शिविर में अरबिन्दों नेत्रालय की मोबाईल वैन जिसमें आंखों का परीक्षण किया जा रहा था लोगों का आकर्षण का केन्द्र रही।
श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और कोलंबिया ग्रुप ऑफ इस्टीयूशन व्दारा विधानसभा के पास स्थित ग्राम टेकारी में रविवार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था। इसमें ग्राम टेकारी, बरौंदा, भुरकोनी, बरबन्दा, नरहदा, गिरौद, मांढर सहित आसपास के गांवों के लगभग 900 महिला, पुरुष और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। आसपास के गांवों से आने जाने वालों के लिए कोलंबिया स्कूल की बसों का भी इंतजाम किया गया था। शिविर में आवश्यकतानुसार मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं | कोलम्बिया कालेज के परिसर में आयोजित इस शिविर में एनएचएमएमआई नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अरबिन्दों नेत्र चिकित्सालय, समर्पण हॉस्पिटल मोवा और कान्हा ग्रुप की भागीदारी रही।
एसोसियेशन के पदाधिकारी  ए.एस. प्लाहा, जे.एस जब्बल और एम एस सलूजा ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों व्दारा की गई जांच में मेडिसिन, आंखों के रोग, चर्म रोग तथ स्त्री रोग के मरीजों ने काफी संख्या में अपना परीक्षण कराया। डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें बीमारी के प्रति सावधान रहने तथा साफ सफाई से रहने की सलाह दी।
इस स्वास्थ्य शिविर में एमएमआई हॉस्पिटल के डॉ. अजय मिश्रा, डॉ अदिति शर्मा, डॉ अरुण अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ ड़ॉ किरण मलहोत्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा डॉ जी एस बच्चू, सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ गंभीर सिंह, डॉ मंजू सिंह, अरविंदो नेत्र हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना की पूरी टीम अपने मोबाइल वैन के साथ उपस्थित थे। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र सिंह टुटेजा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभी चोपड़ा, डॉ सोनम सिंह ठाकुर, डॉ यशिका उपस्थित थे। शिविर में  कान्हा चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉ सचिन, डॉ सुमन तथा एक्यूप्रेशर थेरैपिस्ट डॉ राजपाल ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श एवं दवाईयां दी। शिविर में महिला चिकित्सक मंजू सिंह ने स्तन रोग एवं स्तन कैंसर के लक्षणों व उपचार की जानकारी दी | शिविर में आवश्कतानुसार सभी मरीजों को निशुल्क दवाईयां दी गईं।
एसोसियेशन के सचिव जे.एस. जब्बल ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अगला निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आगामी 19 मई को टाटीबंध की उद्या सोसायटी स्थित अग्रेसन भवन में में होगा। शिविर में अवतार सिंह प्लाहा, आर.एस. आजमानी, एस.एस.खनूजा, भजन सिंह छाबड़ा, एच.एस.धींगराअमरीक सिंह गिल, ए.एस. सलूजा, भूपेन्द्र सिंह खालसा, अमोलक सिंह, गुरदीप सिंह राजपाल, दीप सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, टी एस जब्बल, अजीत सिंह राजपाल, कोलंबिया ग्रुप के सचिव हरजीत सिंह हूरा डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा भी उपस्थित थे।





26 April 2019

ग्राम टेकारी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार 28 अप्रैल को


हीमोग्लोबिन, बल्ड प्रेशर, मधुमेह और रक्त समूह की
पैथालाजी जांच भी निःशुल्क होगी दवाओं का भी निःशुल्क वितरण

रायपुर, 26 अप्रैव 2019,  गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और कोलम्बिया ग्रुप ऑफ इस्टीयूशन व्दारा विधानसभा के पास स्थित टेकारी ग्राम में रविवार 28 अप्रैल को ग्रामवासियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। कोलम्बिया कालेज के परिसर में आयोजित प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे चलने वाले शिविर में एनएच एमएमआई नारायना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अरबिन्दों नेत्र चिकित्सालय, समर्पण हॉस्पिटल मोवा और कान्हा ग्रुप की भी भागीदारी होगी।
एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बाम्बरा ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ग्रामवासियों को निःशुल्क जांच कर इलाज करेगी। शिविर में जनरल फिजिशिय़न, शिशु रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग, शल्य चिकित्सा, रक्त एवं कैंसर रोग के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। शिविर में महिला शल्य़ चिकित्सक स्तन रोग एवं स्तन कैंसर की जानकारी भी देंगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन सरबत का भलाके उद्देश्य से गत एक वर्ष से सामाजिक सेवा के कार्यों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य़ तथा सिक्ख परिवारों के जोड़े रखने कि दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। एसोसियेशन ने चिकित्सा के क्षेत्र के अंतर्गत महावीर नगर गुरुव्दारा परिसर में आम लोगों को उचित मूल्य पर दवा उपलब्ध कराने हेतु एक मेडिकल स्टोर का संचालन कर रही है तथा गुरुव्दारा परिसर में नियमित रुप से विशेषज्ञ डाक्टरों की निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा उपलब्ध करा रही है।

10 March 2019

नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना शिविर का उद्देश्य


छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का निःशुल्क चिकित्सा शिविर
शिविर में 1229 ने कराया पंजीयन, स्कूली छात्रों ने रक्त समूह की कराई जांच


रायपुर, 10 मार्च 2019, रायपुर के नागरिक स्वस्थ जीवन जीएं तथा खुशहाल रहें, इस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने आज पुरैना के शासकीय माध्यमिक शाला में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में पुरैना क्षेत्र के नागरिकों सहित अमलीडीह, न्यू राजेन्द्रगर और काशीराम नगर के नागिरकों ने काफी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा ने बताया की सिक्ख गुरुओं ने सरबत का भला करने को जो उपदेश दिया है उसके अनुसार एसोसियेशन ने जनता की सेवा भावना से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम् से एसोसियेशन लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी कर रहा है।

  शिविर में ब्लड प्रेशर और डॉयबिटिज के 246 मरीज आए, नेत्र रोग के 216, हड्डी रोग के 104, शिशु रोग के 168, सामान्य रोग के 176, स्त्री रोग के 146 तथा एक्युप्रेशर के 58 मरीजों का इलाज किया गया। चर्म रोग से संबंधित 115 पंजीयनकर्ताओं को चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. टुटेजा के क्लीनिक रिफर किया गया, जहां उनका इलाज किया जाएगा । हडडी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी.एस. बच्चू ने बताया कि ज्यादा तर कमर और घुटने दर्द के मरीज आए। इसी प्रकार एक्युप्रेशर चिकित्सा हेतु आए मरीजों ने गर्दन, कमर तथा घुटनों के दर्द की जांच के बाद एक्युप्रेशर थेरापिस्ट राजपाल सिंह ने उनका इलाज किया। चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, रक्त समूह तथा डॉयबिटीज की पैथालाजी जांच भी की गई। नेत्र रोगों की जांच के लिए अरबिन्दों हॉस्पिटल की एक एसी मोबाईल वैन विशेष रुप से भेजी थी जिसमें आखों के जांच के लिए आधुनिक मशीनें लगी है। इसके माध्यम से आंखो की जांच शिविर में की गई। शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपने रक्त समूह की जांच कराई।

शिविर में मेडिसिन के डॉ. मनोज सोनी, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेष शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ ड़ॉ.किरण मलहोत्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. जी.एस.बच्चू, सर्जरी के डॉ. गंभीर सिंह व डॉ. मंजू सिंङ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना, डॉ. नीरजा सक्सेना, डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. मीनाक्षी मसीह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन पीतलवारा, डॉ. दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभी चोपड़ा, डॉ सोनम सिंह ठाकुर, डॉ. यशिका साधवानी ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें दवाईयां दी. कई मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार आगे का इलाज कराने के लिए भी जानकारी दी गई। एसोसियेशन ने शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी ।
इस अवसर पर संयोजक जी.एस.बॉम्बरा, जे.एस. जब्बल, ए.एस. प्लाहा, ए.एस.सलूजा, आर.एस. आजमानी, एस.एस.खनूजा, भजन सिंह छाबड़ा, एच.एस.धींगरा, जगजीत सिंह खनूजा, अमरीक सिंह गिल, एम.एस. सलूजा, लक्षमण सिंह, भूपेन्द्र सिंह खालसा, अमोलक सिंह, गुरदीप सिंह राजपाल, दीप सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, टी.एस. जब्बल, अजीत सिंह राजपाल, डॉ. रविन्द्र बॉम्बरा, दलजीत कौर, हरप्रीत कौर और अमृत कौर बाबरा उपस्थित थी।