13 July 2019

पुरैना स्कूल में हरियाली लाने पौधरोपण

छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोलियेशन,ग्रीन आर्मी,पार्षद,जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ किया पौधरोपण
स्कूल के बच्चों संभालेगें पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी
रायपुर, 13 जुलाई 2019, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरैना में आज स्कूल के छात्र – छात्राओं ने छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोसियेशन के पदाधिकारियों, ग्रीन आर्मी, पार्षद, जन  प्रतिनिधियों और स्कूल के हेडमास्टर व शिक्षकों के साथ हरियाली लाने के लिए कई प्रकार के पौधे लगाए। इसमें नीम,कटहल,पीपल,अमलतास और जामुन के पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्कूल की साफ सफाई भी की गई। स्कूल के हेडमास्टर श्रीराम पुरैना ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में पौधों की देखरेख के लिए छात्र – छात्राओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अंतर्गत वे पौधों की सुरक्षा, नियमित रुप से खाद व पानी देंगे। 
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जीएस भामरा, अवतार सिंह प्लाहा, जगदीश सिंह जब्बल, ए.एस. गिल, हरबक्श सिंह, डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा भूपेंद्र सिंह, सुखबीर सिंघोत्रा, पार्षद लीलाधर चंद्राकर, ग्रीन आर्मी की जोन अध्यक्ष श्रीमती हरदीप कौर,एन.आर.नायडू, रवि ठाकुर, राजू लाल यादव, गुरदीप टुटेजा, तोसन साहू, पुरैना स्कूल के हेड मास्टर श्रीराम पुरैना, स्कूल के शिक्षकगण तथा लगभग 125 छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment