05 September 2022

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन कल सम्मानित करेगा सिक्ख विदार्थियों को

 राज्य के 32 सिक्ख प्रतिभावान छात्र-छात्राओं होगा का कल सम्मान

गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसियेशन दिए जाएगें

       रायपुर, 5 सितंबर 2022/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन,रायपुर कल 6 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में निवासरत ऐसे सिक्ख प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा जिन्होंने 10वी व 12वी की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक हासिल किए है। सिविल लाईंस रायपुर स्थित वृंदावन हाल में शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों के 32 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

      एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा के अनुसार कार्यक्रम में हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होगीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह छाबड़ा करेगे। विशेष अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह बाबरा और व्यवसायी श्री महेन्द्र आहूजा उपस्थित रहेगें।

      कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में केन्द्रीय बोर्ड तथा छत्तीसगढ़ बोर्ड दोनों में सबसे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को एक-एक गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन तथा दूसरे क्रम के विद्यार्थियों को एक-एक सिल्वर मेडल और सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन अतिथियों व्दारा प्रदान किया जाएगा। अन्य सभी विद्यार्थियों को मोमेन्टो और सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन प्रदान किया जाएगा। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, महासमुन्द, धमतरी, सरायपाली, भाटापारा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और अंबिकापुर के हैं।  

      एसोसियेशन की शिक्षा समिति के चेयरमैन सरदार बी.एस. छाबड़ा के अनुसार जिन विदार्थियों को सम्मानित किया जाना है वे काफी प्रतिभाशाली और कुशाग्र बुध्दि के हैं। इनमें इंजीनियर, वैज्ञानिक, न्यूरोलाजी या कार्डियोलाजिस्ट डाक्टर, आईएएस बनना चाहते हैं। कुछ विदार्थी कम्प्यूटर के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर या डेटा साईंस में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। इनमें से कुछ बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। इनमें कुछ का चयन आईआईटी में हो चुका है। कई विदार्थियों में नेतृत्व के अच्छे गुण है,वे प्रभावशाली वक्ता भी है। इनमें कुछ ऐसे छात्र भी है जिन्होंने अपने मूल विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। शतरंज, बैडमिटन और क्रिकेट और अन्य खेलों के शौक के साथ इनमें संगीत, डांस, आर्ट, पेन्टिंग और ड्रॉईंग की अच्छी प्रतिभा है। ये सभी बच्चे आने वाले समय में एक अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश के विकास और प्रगति में अपना श्रेष्ठ योगदान देगें।

No comments:

Post a Comment