19 January 2020

महावीर नगर - अमलीडीह में मधुमेह व ब्लडप्रेशर के बढ़ रहे हैं मरीज

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का निःशुल्क चिकित्सा शिविर
बढ़ती उम्र के साथ सुनने की क्षमता हो रही कमजोर  
रायपुर, 19 जनवरी 2020/ महावीर नगर, राजेन्द्रनगर और अमलीड़ीह क्षेत्र के निवासियों में मधुमेह और ब्लडप्रेशर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन एवं महावीर नगर गुरुव्दारा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क चिंकित्सा शिविर के दौरान उक्त तथ्य सामने आया है। शिविर में लगभग सौ से अधिकर लोगों ने अपनी जांच कर उपचार कराया।  


एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में मधुमेह, ब्लडप्रेशर, दंत रोग, कान के सुनने की क्षमता (ऑडियोलॉजी) एवं अन्य मेडिसीन से संबंधित रोगों के साथ एक्यप्रेशन व फिजियोथैरेपी की चिकित्सा की गई। पहली बार एसोसियेशन के शिविर में ऑडियोलॉजी की विशेषज्ञ पूजा गोस्वामी ने क्षेत्र के निवासियों के सुनने की क्षमता का मशीन से परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अक्सर 50 साल की उम्र के बाद कई लोगों में सुनने की क्षमता कम होती जाती है। इसके लिए कानों की मशीन लगानी पड़ती है। यहां 16 लोगों की जांच में पाया गया कि 6 लोगों की सुनने की क्षमता थोड़ी कम हो गई है। इसका कारण कानों के रोग व आधुनिक जीवन शैली तथा तेज आवाज में संगीत सुनना है। शिविर में एक्युप्रेशर चिकित्सा के विशेषज्ञ राजपाल सिंह ने कई मरीजों की चिकित्सा की। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक चिकित्सा के रुप में एक्युप्रेशर भी काफी कारगार है। शिविर में आज उन्होंने शारीरिक दर्द के कई मरीजों तथा लकवाग्रस्त मरीजों को एक्युप्रेशर चिकित्सा दी। उन्होंने मरीजों को प्रेशर देने के की बिन्दुओं की भी जानकारी दी। मरीजों में मधुमेह कीक जांच के लिए सीपीएल लेबोरटरीज व्दारा अधिकांश मरीजों का ब्लडशुगर की जांच की। वहीं फिजियोथैरापिस्ट डॉ प्रकाश पटेल व डॉ.सोनाली पटेल ने भी कई मरीजों को विभिन्न प्रकार के व्यायाम कराए तथा उन्हें स्वस्थ्य रहने के लिए टिप्स दिए। इस मौके पर गुरु अंगददेव मेडिकल कंसलटेंसी की नियमित चिकित्सक डॉ. किरण मलहोत्रा ने भी कई मरीजों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया।

चिकित्सा शिविर में एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा, अवतार सिंह प्लाहा, जी.एस. जब्बल, आर.एस. आजमानी, दीप सिंह जब्बल, भूपेन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा उपस्थित थे।


06 January 2020

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने प्रदेश के 12 मेधावी सिक्ख विद्यार्थियों को किया सम्मानित

एसोसियेशन की दो वर्ष की गतिविधियों पर आधारित पुस्तिका विमोचन
सिक्ख समाज ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई – श्रीमती छाया वर्मा


रायपुर, 06 जनवरी 2019/ छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोसियेशन ने कल राज्य के 12 सिक्ख मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसमें 94 अंक प्रतिशत पाने वाली रायपुर की छात्रा तवलीन कौर सलूजा और अंबिकापुर की 90 प्रतिशत अंक पाने वाली अंबिकपुर की छात्रा गुनीत कौर छाबड़ा को दलजीत कौर राजपाल की स्मृति गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने एसोसियेशन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सिक्ख समाज के लोग भले ही संख्या में कम हो पर इन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह छाबड़ा ने की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इस अवसर पर एसोसियेशन की दो वर्ष की गतिविधियों पर आधारित एक पुस्तिका का भी अतिथियों ने विमोचन किया।  
 एसोसियेशन के संयोजक सरदार जे.एस. बॉम्बरा ने बताया की सरबत का भला के उद्देश्य से काम कर रही समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोसियेशन ने कल होटल एम्ब्रोशिया में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में राज्य के 10 अन्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें रायपुर की नवनीत कौर, हररीत कौर, बसना के रजतप्रीत सिंह, महासमुन्द की हरप्रीत कौर, रायपुर की परवीन कौर, मनदीप कौर और कुलप्रीत कौर, भिलाई के बलजीत सिंह और दुर्ग के सिमर सिमरदीप सिंह शामिल थे।

संयोजक सरदार बॉम्बरा ने इस अवसर पर कहा कि एसोसियेशन व्दारा गत दो वर्षो में स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार परामर्श केन्द्र की दिशा में कार्य कर रही है। एसोसियेशन व्दारा नियमित रुप से मेडिकल कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। महावीर नगर गुरुव्दारा परिसर में श्री गुरु अंगददेव साहिब मेडिकल स्टोर के माध्यम से सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। गुरुव्दारा परिसर में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों व्दारा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। एसोसियेशन एक सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल भी शुरु करने की दिशा में प्रयासरत है।
छत्तीसढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह छाबड़ा ने इस मौके पर कहा राज्य शासन व्दारा अल्पसंख्यकों के लिए विभिन्न् योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। एसोसियेशन को अल्पसंख्यकों की मदद के लिए जो भी मदद आवश्यक होगा उस पर प्रस्ताव मिलने पर विचार किया जाएगा।
विद्यार्थियो के इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में लोहड़ी जलाई गई और लोकप्रिय गायक सरदार इकबाल सिंह ओबेराय, जगपाल सिंह ने अपनी सुमधुर आवाज से गीतो की महफिल लगाई। इस मौके में एसोसियेशन के सचिव जे.एस. जब्बल, आर.एस.आजमानी, ए.एस.प्लाहा, जगदीश सिंह, कुलदीप सिंह छाबड़ा, दीप सिंह जब्बल, हरबक्श सिंह, बी.एस. सलूजा, अजीत सिंह राजपाल, डॉ. भजन सिंह छाबड़ा, महेन्द्र सिंह सलूजा, डॉ. जी.एस. बच्चू, जे.एस. ढ़डियाला, सरदार प्रीतपाल सिंह चंडोक, सतपाल सिंह गांधी, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, गुरदीप सिंह राजपाल, हरमिन्दर सिंह भामरा, जे.एस. खोखर,कोलंबिया कालेज के मनजीत सिंह हूरा, डॉ. किरण मलहोत्रा उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन तेजपाल सिंह हंसपाल ने किया।

04 January 2020

लोहड़ी के साथ छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान स्कूली सिक्ख छात्र-छात्राओं का होगा आज सम्मान

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का आयोजन
दो साल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी

रायपुर4 जनवरी 2020छत्तीसगढ़ के हायर सेकेन्डरी स्कूल के प्रतिभावान सिक्ख छात्र -छात्राओं को छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा कल रविवार 5 जनवरी शाम 7 बजे होटल एम्ब्रोशिया में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा करेंगे जबकि छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह छाबड़ा और पूर्व विधायक सरदार गुरुमुख सिंह होरा कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे। इस अवसर पर एसोसियेशन की दो साल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में सिक्खों के और खासकर पंजाब का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है लोहड़ी भी मनाया जाएगा।  
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक सरदार जे.एस. जब्बल ने बताया कि छत्तीसढ़ में सिक्ख समाज के ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हायर सेकेन्डरी स्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया है। इनमें दो छात्राओं अंबिकापुर की गुनीत कौर छाबड़ा और रायपुर की तवलीन कौर सलूजा को श्रीमती दलजीत कौर राजपाल की स्मृति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रायपुर की नवनीत कौर, हररीत कौरबसना के रजतप्रीत सिंहमहासमुन्द की हरप्रीत कौररायपुर की परवीन कौरमनदीप कौर और कुलप्रीत कौरभिलाई के बलजीत सिंह और दुर्ग के सिमर सिमरदीप को प्रमाण पत्र दे कर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा।  
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन केन्द्र व राज्य सरकार के शासकीय व अन्य सेवाओं से सेवानिवृत व सेवारत अधिकारियों व्दारा गठित एक समाजसेवी संस्था है। सरबत दा भला″  के उद्देश्य से इसका गठन जनवरी 2018 में किया गया था। एसोसियेशन व्दारा छत्तीसगढ़ में सेवा भावना के साथ सभी लोगों के लिए चिकित्साशिक्षा तथा सिक्ख समाज के टूटते और बिखरते परिवारों को जोड़े रखने के लिए और उनके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में परिवारिक परामर्श सहायता केन्द्र” का संचालन किया जा रहा है।