14 October 2023

चिपचिपा खाना, देर से उठने और दांतों की सफाई नहीं करने बढ़ रहे हैं दांतों के रोग

                8 शासकीय स्कूल पुरैना में दंत शिविर का आयोजन     


रायपुर, 14 अक्टूबर 2023/ स्कूली बच्चों में चिपचिपा खानपान, देर से उठने के कारण दांतों की ठीक से सफाई नहीं किए जाने के कारण बच्चों के दांतों की सड़न और मसूड़ों में सूजन की समस्याएं बढ़ रही है। यही हाल स्कूल के शिक्षकों का भी है। ये बातें आज शासकीय पुरैना स्कूल में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और मेसॉनिक लॉज भिलाई 169 के संयुक्त आयोजन निःशुल्क दंत रोग निवारण शिविर में सामने आई।

एसोसियेशन के सचिव दीप सिंह जब्बल के अनुसार कैम्प में दंत रोग 
विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र सराफ, डॉ. प्रियंका सराफ व्दारा आधुनिक सुविधा वाली मोबाईल डेन्टल वैन की क्लीनिक में दांतों की जांच की गई। शिविर में स्कूली बच्चों सहित 168 लोगों के दांतों की जांच की गई। डॉ. सराफ ने बताया कि स्कूली विदर्यार्थी और शिक्षक सभी लोग दांतों की सफाई के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण दांतों की सड़न के फलस्वरुप रुट कैनाल सर्जरी की नौबत आती है। शिविर में विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वस्थ्य जीवन के लिए नियमित रुप से दांतों की सफाई करने की समझाईश दी गई। यह भी विशेष रुप से बताया गया कि रात को सोने के पहले भी अनिवार्य रुप से दातों को कुल्ला करके सफाई की जाए। शिविर में दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षित पसरीचा और डॉ. भूमिका रुचलानी ने भी अपनी सेवाएं दी।
शिविर के संयोजक आर.एस.आजमानी ने बताया कि शिविर में जरूरत के अनुसार बच्चों को मेडिकेटेड टूथपेस्ट भी दिए गए। शिविर में जांच के बाद सभी को दांतों की सुरक्षा व सफाई के लिए टूथ किट का वितरण किया गया जिसमें दो टूथ ब्रश के साथ पेस्ट व जीभ साफ करने टंग क्लिनर भी दिया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के जे.एस. जब्बल, कृपाल सिंह झांस, डॉ. बी.एस. छाबड़ा, डा. जी.एस. बच्चू, टी.एस. जब्बल, मेसानिक लॉज भिलाई 169 के सतीश खेमका, सुभाष देशपांडे भी उपस्थित थे।

29 July 2023

छत्तीसगढ़ का शिमला "मैनपाट" में वृक्षों के कटने से कम होते जंगल और बढ़ती गरमी चिंता का विषय

 कोलंबिया इंस्टीट्यूट टेकारी में आक्सीजन वाले पौधो का रोपण

  

    रायपुर,29 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले में स्थित पर्यटक स्थल "मैनपाट" के घटते जंगल और कम होते वृक्षों पर गहन चिंता व्यक्त करते हुए आज कोलंबिया इस्टीट्यूट परिसर, टेकारी में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, ग्रीन आर्मी और रोटरी कल्ब रायपुर ग्रेटर के साथ ही कोलंबिया इस्टीट्यूट के विभिन्न संकायों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अधिक मात्रा में आक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया। इंस्टीट्यूट व्दारा गत कुछ वर्षों से लगातार पौधरोपण कर पूरे परिसर को हराभरा बनाया जा रहा है। जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है।  
       पौधरोपण के पहले आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के विषय़ में विभिन्न सुधिजनों नें इसके महत्व को रेखांकित किया। ग्रीन आर्मी के संयोजक अमिताभ दुबे ने पर्यावरण पर किए जा रहे कार्यों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री दुबे ने छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले "मैनपाट"  में लगातार वृक्षों के गटने से कम होते जंगल पर चिंता व्यक्त की और कहा कि ग्रीन आर्मी और छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन इस दिशा में मैनपाट जा कर अध्ययन करेग तथा इस पर एक रिपोर्ट तैयार कर छत्तीसगढ़ शासन को अवगत करायेगा। चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई कि पिछले 20 वर्षों में मैनपाट में बहुत सारे वृक्ष काटे गए है जिससे वातावरण में परिवर्तन हुआ तथा गरमी बढ़ने लगी है। मैनपाट के बदले तापमान पर पूरे प्रदेशवासियों और सरकार को को अब गंभीरता से चिंता करने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के प्रो. (डॉ) बी.एस. छाबड़ा ने मैनपाट के बारे में कहा कि वहां सालों पहले बिना पंखे के गुजारा हो जाता था किन्तु आज वहां भी लोग एयरकंडीशन का उपयोग कर रहे हैं जो यह बताता है कि वहां के तापमान में गरमी बढ़ गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि वहां काफी तेजी से वृक्षों को काटा गया है इससे जंगल कम हुए है। चूंकि मैनपाट एक पर्यटन केन्द्र भी है इसलिए इस पर समुचित ध्यान देने की जरूरत है। 
        पौधरोपण के इस कार्यक्रम में कोलंबिया इंस्टीटूयट के अध्यक्ष किशोर जादवानी, सचिव हरजीत सिंह हुरा, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के डी.एस.जब्बल, अवतार सिंह प्लाहा, जगपाल सिंह धालीवाल, एम.एस. सलूजा, डी.एस. डडियाला, जे.एस. खोखर, तेजपाल सिंह हंसपाल, भूपिन्दर सिंह, ग्रीन आर्मी को संयोजक अमिताभ दुबे व उनके सदस्य, रोटरी कल्ब रायपुर ग्रेटर को पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।


15 July 2023

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

लक्ष्य पाने पूरी तैयारी और आत्मविश्वास जरूरी - प्रो. सुमेर सिंह

अनुभव से ही स्मार्टवर्क विकसित होता है - धर्मवीर धीर

सफलता पाने इमोशनल इंटेलिजेंस पर ध्यान दें -अजीत कुकरेजा

10 साल के मॉस्टर जसराज सिंह ने गणितीय गणना का किया प्रदर्शन किया






      रायपुर 14जुलाई 2023/ आईटीएम यूनिवर्सिटी,रायपुर के वाईस चांसलर प्रो. सुमेर सिंह ने कहा है कि विद्यार्थियों को सफलता तभी मिलेगी जब वह पहले से ही अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए योजना बना कर तैयारी करें। उन्होंने आज छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उक्त बातें कहीं। कार्यक्रम में एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा, सचिव दीप सिंह जब्बल,एजुकेशन कमेंटी के चेयरमैन डॉ. बी.एस.छाबड़ा भी उपस्थित थे।

       प्रो. सुमेर ने वृंदावन हाल,सिविल लांईस में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा कि यहां सम्मानित होने वाले विद्यार्थी 90 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक वाले काफी प्रतिभाशाली छात्र -छात्राएं हैं। वे इन बातों को जानते हैं कि उन्होंने यह सफलता अपनी मेहनत से प्राप्त की है। उन्होनें कहा कि कोई भी लक्ष्य पूरे तैयारी करने तथा आत्म विश्वास से ही प्राप्त होता है। प्रो सिंह ने उपस्थित पालकों से कहा कि बच्चे तो मासूम होते हें, माता-पिता ही बच्चों के टैलेन्ट को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाते हैं। विद्यार्थियों से उन्होनें कहा कि "मान लो तो हार, ठान लो तो जीत है।"  वे कहते हैं कि इसी बात को ध्यान रखने की जरूरत है।

       आईडीएम यूनिवर्सिटी ग्रुप मुंबई के डायरेक्टर कैरियर कांऊसिलिंग श्री धर्मवीर धीर ने विदार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आपको क्या बनना है यह पहले से ही तय कर लेना चाहिए। एक वास्तविक उदाहरण देते हुए उन्होनें बताया कि एक ही साथ पढ़े दो छात्र अपनी पढ़ाई के बाद अमरीका की एक कंपनी में नौकरी में लगे। इसमें एक का वेतन 50 लाख रुपए तथा दूसरे का वेतन 10 लाख रुपए सालाना था। इसका कारण था कि दोनों की पर्सनैल्टी में काफी अंतर था। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति स्मार्ट वर्क तभी सीख पाता है जब वह 10-15 साल तक कार्य का अनुभव ले चुका होता है। श्री धीर ने सफलता का गुरुमंत्र बताते हुए कहा कि नए आईडिया और वैचारिक सोच विकसित करने के लिए दूसरों की सफलताओं की कहानियां सुनें। इसके लिए उन्होनें विद्यार्थी को यूट्यूब में टेडएक्स जैसी वेबसाईट देखने की सलाह दी।

      विशेष अतिथि के रुप में आए पार्षद और नगर निगम रायपुर एमआईसी के सदस्य ने श्री अजीत कुकरेजा ने दिल्ली में रह कर आईएएस बनने की तैयारी के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि भले ही मैं कुछ अंकों से भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने से चूक गया किन्तु उस अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि सफलता पाने के लिए आपकी दृष्टि और लक्ष्य एकदम स्पष्ट होना चाहिए। इसके लिए अपने अपने अवचेतन मन को केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को इमोशनल इंटेलीजेंस के साथ अध्ययन करने की सलाह दी।

      प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से आए कक्षा 10वीं के 12 तथा कक्षा 12वीं के 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा दसवीं गुरबानी छाबड़ा व अमृत कौर को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स, फलकप्रीत कौर रंधावा को सिल्वर मेडल,सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स प्रदान किया गया। इसके बाद प्रभलीन सिंह डडियाला,जसप्रीत सिंह चावला, मनविन्दर सिहं माखीजा, नयनदीप खुराना, जसमीत कौर दत्ता, सिमरनजीत कौर, अंजलि बग्गा, अक्क्षदीप सिंह चावला, नवदीप कौर सूरी को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स और मोमेन्टो प्रदान किया गया। वहीं 12वी कक्षा में उत्तीर्ण लवदीप सिंह सलूजा और कशिश गांधी को गोल्ड मेडल,सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स, पवित सिंह गुजराल व खुशप्रीत सैनी को सिल्वर मेडल, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स प्रदान किया गया। अन्य विद्यार्थियों में आर्ची हुरा, प्रभगुन कौर टुटेजा,गुरलीन कौर, दिलप्रीत कौर सलूजा, करमजीत कौर संधू, मन्नत बिन्द्रा, प्रभराज सिंह भाटिया, अंशराज सिंह टुटेजा, अमनजोत कौर, वैष्णवी छाबड़ा और तनीषा कौर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स व मोमेन्टो प्रदान किया गया। गणितीय गणना कौशल में तीन वर्ल्ड रिकार्ड हासिल करने वाले जसराज सिंह को भी उसकी प्रतिभा के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स और मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।







      छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा ने अपने अद्बोधन में संस्था की गतिविधियों और कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री बॉम्बरा ने कहा कि सिक्ख बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एसोसियेशन चिकित्सा, शिक्षा तथा पारिवारिक परामर्श सहित पर्यावरण के क्षेत्र में सन् 2018 से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें इस संस्था को "सरबत के भला" के उद्देश्य से आगे बढ़ाना है। एसोसियेशन के एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.बी.एस.छाबड़ा ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को सफलता के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी।  

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के जे.एस. जब्बल, के. एस.झांस, टी.एस. झांस, बी.एस. सलूजा, अवतार सिंह प्लाहा, डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, अजीत सिंह राजपाल, कुलदीप सिंह छाबड़ा, एम.एस. सलूजा, लखिन्दर सिंह चावला, टी.एस. जब्बल, डी.एस. डडियाला, ए.एस. विरदी, मंजीस सिंह हुरा, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा,  तेजपाल सिंह हंसपाल, श्रीमती रविन्दर कौर बॉम्बराश्रीमती पिंकी जब्बल सहित एसोसियेशन कई सदस्य उपस्थित थे। पालकों की ओर से अंबिकपुर से आए सरदार नरेन्द्र सिंह टुटेजा ने विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एसोसियेशन का आभार व्यक्त किया, वहीं कार्यक्रम में आए सभी लोगों की उपस्थिति के लिए एसोसियेशन के सचिव दीप सिंह जब्बल ने आभार माना ।  























01 July 2023

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा डॉक्टर्स डे पर कृतज्ञता व सम्मान दिया
|| स्वस्थ रहने के लिए बुजुर्ग जीरियाट्रिक विशेषज्ञों की सलाह लें - डॉ. मनीष गुप्ता||
सेवा भावना के कारण डॉक्टरों को भगवान की संज्ञा 

रायपुर,01जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने आज डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनका सम्मान किया। महावीर नगर गुरुव्दारा परिसर में एसोसियेशन के एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर बी.एस. छाबड़ा ने डाक्टरों व्दारा मरीजों के लिए की जा रही अनवरत सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड19 के दौरान पूरे भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व में डाक्टरों ने अपनी जान हथेली पर लेकर आम लोगों का इलाज किया। य़ह अपने आप में सेवा की एक अद्भुत मिसाल है। इस कारण पूरा विश्व डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञ है और उनका ह्रदृय से धन्यवाद करता है। एसोसियेशन के सचिव डी.एस. जब्बल ने डाक्टरों के प्रति अपनी भावनाएं कविताओं में व्यक्त की। उन्होने कहा कि ड़ॉक्टर तो निराशा में भी आशा की लौ जगा देते हैं। उनकी सेवा भावना से उनके महान कर्मों से हम इंसान उनको धरती पर भगवान की संज्ञा देते हैं। इस अवसर पर ह्दृय रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल मोतीरामानी, महिला रोग विशेषज्ञ श्रीमती किरण मल्होत्रा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीतेन्द्र सराफ, दंतरोग विशेषज्ञ श्री मनीष गुप्ता, एक्युप्रेशर थैरापिस्ट जी.एस.राजपाल का मोमेन्टों दे कर सम्मान किया गया।

    
ह्दृयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोतीरामानी ने कहा कि मरीजों को जब बल्डप्रेशर और शुगर की द्वाई दी जाती है तो वह उसे खाने से कतराता है। बस परेशानी यहीं से बढ़ती है। मरीजों को अपनी पूरी नींद भी लेनी चाहिए। इससे वे स्वस्थ रहेगें। दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता ने बढ़ती उम्र के बुढ़ापे में होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि पाचन क्रिया पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही डॉक्टर की सलाह पर विभिन्न प्रकार के विटामिन्स व कैल्शियम लेने की जरूरत पड़ती रहती है। उन्होंने कहा कि आज के बुजर्गों को जीरियाट्रिक विशेषज्ञों के नियमित परामर्श लेने की जरूरत है। इससे वह लंबा जीवन जी सकेगें। सीता मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी डेन्टल क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉक्टर जीतेन्द्र सराफ ने इस मौके पर कहा कि उनके व्दारा मरीजों की अशक्तता को देखते हुए रायपुर में पहली डेन्टल एम्बुलेन्स की शुरुआत की है। इससे दूर दराज के मरीजों का भी वे इलाज कर पा रहे हैं। एक्युप्रेशर थैरेपिस्ट जी.एस. राजपाल ने एक्युप्रेशर थैरेपी की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा कि एक्युप्रेशर पध्द्ति अन्य सभी चिकित्सा प्रणाली के साथ काम कर मरीजों को जल्द राहत पहुंचाती है।

डॉक्टरों को सम्मानित करने के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के आर.एस.आजमानी, ए.एस. विरदी, जे.एस. जब्बल, के.एस.झांस, टी.एस.जब्बल, कुलदीप सिंह छाबड़ा, अमोलक सिंह, अजीत सिंह राजपाल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, भूपिन्दर सिंह, तेजपाल सिंह हंसपाल उपस्थित थे।


22 June 2023

कक्षा 10वीं, 12 वीं की परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले सिक्ख छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु नाम आमंत्रित

जुलाई 2023  में होगा रायपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर व्दारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं में वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभाशाली सिक्ख छात्र-छात्राओं का जुलाई 2023 में सम्मान किया जाएगा। इस हेतु एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा, एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) बी.एस. छाबड़ा व सचिव सरदार डी.एस. जब्बल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश से सिक्ख छात्र-छात्राओं और उनके पालकों से नाम आमंत्रित किए हैं।

छत्तीसगढ राज्य में अध्ययनरत ऐसे सिक्ख छात्र-छात्राएं जिन्होनें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से सन् 2022 की वार्षिक परीक्षाओं में कक्षा 10वीं और 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, को छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा उनकी प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा। इसके अंतर्गत एसोसियेशन व्दारा आमंत्रित नामों में केन्द्रीय व राज्य के बोर्ड में स्रर्वाधिक अंक पाने वाले एक - एक छात्र / छात्रा को गोल्ड मेडल तथा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट तथा दूसरे स्थान वाले एक - एक छात्र / छात्रा को सिल्वर मेडल तथा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया जाएगा। अन्य सभी आमंत्रित छात्र-छात्राओं को मोमेन्टों और सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया जाएगा। इस तरह कुल चार गोल्ड मैडल व चार सिल्वर मैडल दिए जाएगें।

ऐसे छात्र-छात्राएं तथा उनके पालक छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन,रायपुर को इन फोन नंबरों 94252-56592,(प्रो. छाबड़ा) 93028-09125 (तेजपाल) के व्हॉट्स एप्प पर अपना नाम, कक्षा, बोर्ड, स्कूल का नाम, संपर्क फोन नंबर, निवास स्थान व अंक सूची की जानकारी प्रेषित कर सकते हैं। 

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

निवेदक - जी.एस. बॉम्बरा - 98271-97480

संयोजक-छत्तीसगढ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन,रायपुर

11 June 2023

अच्छा वक्ता बनने लगातार अध्ययन और अभ्यास करें - आर्थर शैरी

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन की पब्लिक स्पीकिंग पर कार्यशाला
जब आप दिल से बोलते हैं तो वह बात लोगों तक पहुंचती है

 रायपुर,11 जून 2023/ कौन सी बात पहले कहना और कौन सी बात बाद में कहना है यही पब्लिक स्पीकिंग है। किन्तु बिना तैयारी के बोलना आसान नहीं है। जब आप दिल से बोलते हैं तो वह बातें लोगों तक पहुंचती है और जब दिल से बोलते हैं तब आप सीखतें भी हैं यह बातें नई दिल्ली से आए देश के जाने माने मॉस्टर स्पीकर आर्थर शैरी आज एक कार्यशाला में कही।

      छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जे.ए. बॉम्बरा ने बताया कि दिल्ली के आर्थर शैरी ने आज होटल एम्ब्रोशिया में एसोसियेशन व्दारा आयोजित पर्सनेलिटी एंड कम्युनिकेशन स्किल डेव्हलेपमेंट वर्कशाप में रायपुर-दुर्ग-भिलाई से विशेष रुप से आमंत्रित छात्रों को भाषण देने की कला अर्थात पब्लिक स्पीकिंग की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया। आर्थर शैरी ने छात्र - छात्राओं को बताया कि भाषण कला के शोध में यह पाया गया है कि कि जब भी हम कही खड़े हो कर भाषण देते हैं तो उसमें 57 प्रतिशत हमारी बॉडी लैंग्वेज काम करती है, 38 प्रतिशत हमारी आवाज का महत्व होता है और बोले जाने वाली सामग्री का महत्व सिर्फ 7 प्रतिशत होता है।



            प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित आर्थर शैरी ने कार्यशाला में कहा की हमें अपनी बात प्रभावशाली ढंग से कहने के लिए उसे छोटे- छोटे प्रसंगों या छोटी कहानियों के रुप में कहना चाहिए। यह कहा जाता है कि रोम एक दिन में नही बना था किन्तु मैं कहता हूं कि रोम हर दिन बन रहा है। लगातार भाषण देने के अभ्यास से हम और बेहतर होते जाते हैं। अच्छा वक्ता बनने के लिए लगातार अध्ययन और अभ्यास करते रहना चाहिए। हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार कोशिश करते रहना चाहिए कभी भी हार नहीं मानना चाहिए।



      पहली बार छत्तीसगढ़ आए आर्थर शैरी नेशनल स्पीकिंग कोच, मेन्टर, ग्लोबल प्रोफेशनल स्पीकर, जोश टॉक स्पीकर, टेडएक्स स्पीकर तथा कारपोर्ट ट्रेनर है। उन्होंने कहा कि जिन्दगी हमें हमेशा सीखाती है। यदि हम सीखना बंद करते हैं तो हमारा जीना भी रुक सा जाता है। हमें अपने जीवन में हमेशा ही सीखते रहना चाहिए। अपनी रुचि के विषय के कौशल को विकसित करते रहना चाहिए। उन्होंने आवाज को बेहतर करने के लिए सांस लेने की तरीके तथा जुबान, चेहरे और आंखों के व्यायाम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें प्रमाणपत्र भी दिए गए।

    आर.एस. आजमानीसी.एस. बाजवा, एम.एस. सलूजालखिन्दर सिंह चावलाके.एस. झांसजी.एस. राजपाल, टी.एस. जब्बल,विक्रमजीत सिंह,कुलदीप सिंह छाबड़ाअमोलक सिंहसुखबीर सिंह सिंघोत्राभूपिन्दर सिंहतेजपाल सिंह हंसपालश्रीमती रविन्दर कौर बॉम्बराश्रीमती पिंकी जब्बल और श्रीमती छाबड़ा श्रीमती देविन्दर कौर उपस्थित थी.

10 June 2023

अन्तर्राष्ट्रीय स्पीकिंग कोच आर्थर शैरी का पब्लिक स्पीकिंग में कल रायपुर में प्रशिक्षण

 छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय स्पीकिंग कोच आर्थर शैरी की रायपुर में पब्लिक स्पीकिंग की कार्यशाला 

  रायपुर 10 जून 2023/  देश के जाने माने मॉस्टर स्पीकर आर्थर शैरी कल छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में आमंत्रित छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास की दिशा में अच्छे वक्ता बनने हेतु संप्रेषण कौशल, नेतृत्व गुण विकसित करने हेतु भाषण कला का प्रशिक्षण देगें। एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा के अनुसार होटल एम्ब्रोशिया में कल नई दिल्ली निवासी और प्रधानमंत्री से पुरस्कार से सम्मानित आर्थर शैरी की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है।  आर्थर शैरी नेशनल स्पीकिंग कोच, मेन्टर, ग्लोबल प्रोफेशनल स्पीकर, जोश टॉक स्पीकर, टेडएक्स स्पीकर तथा कारपोर्ट ट्रेनर है। अपने प्रशिक्षण के दौरान वे लेस ब्राऊन, लिसा निकोल्स, टी.हॉव एकर, टोनी राबिन्स, जैक कैनफील्ड,राबिन शर्मा,जिम रोहन जैसे अन्तर्राष्ट्रीय पेशेवर वक्ताओं व्दारा अपनाये जाने वाले टूल्स और रणनीतियों का प्रशिक्षण देगें। इसमें वे लगभग 60 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देगें।