29 March 2022

 सिक्ख आफिसर्स एसोसियेशन और टाटा प्रोजेक्ट्स ने

पुरैना स्कूली छात्रों को डिजीटल शिक्षा के लिए प्रोजेक्टर भेंट दी

 


रायपुर 29 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन और टाटा प्रोजेक्ट्स ने आज अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरैना को एक प्रोजेक्टर प्रदान किया। टाटा वालिंटियर्स सप्ताह के अतंर्गत स्कूली बच्चों को डिजीटल शिक्षा के माध्मय से उनकी शिक्षण प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए एक प्रोजेक्टर भेंट किया गया है। इस मौके में प्रोजेक्टर का लाइव प्रदर्शन करते हुए शिक्षाप्रद फिल्म का प्रदर्शन किया गया। छात्र छात्राओं से सवाल - जवाब किए गए और सही उत्तर देने वाले बच्चों को उपहार दिए गए।



पिछले तीन सालों से शिक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक पराम्रर्श के क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पुरैना स्कूल को गोद लिया हुआ है। इसके अंतर्गत स्कूल के उन्नयन कार्य करते हुए एसोसियेशन ने पहले दो कम्प्यूटर भी दिए हैं। इस अवसर पर टाटा प्रोजेक्टस के डायल 112 परियोजना निदेशक श्री बिक्रम सिंह  ने कहा कि हमारी कोशिश है कि स्कूल के छात्र - छात्राओं को आधुनिक कम्प्यूटरीकृत शिक्षा डिजिटल माध्यम उनके लिए सहायक बने। इसलिए टाटा प्रोजेक्टस और छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मिल कर यह सुविधा बच्चों को दी है। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य बी.एस. छाबड़ा ने स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे इस टाटा प्रोजेक्टस् के इस उपहार का उपयोग करते हुए छात्र - छात्राओं के ज्ञान का स्तर और बढ़ाएं। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दीप सिंह जब्बल ने टाटा ग्रुप आभार व्यक्त किया।



इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अवतार सिंह प्लाहा, जगपाल सिंह, अमोलक सिंह छाबड़ा, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारी प्रसून दत्ता व पवन तिवारी, विद्यालय प्रबंधन से संकुल केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंजरी जैन, पुरैना, मिडिल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कविता आचार्य प्रसून दत्ता स्कूल के शिक्षक, कमर्चारी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।




No comments:

Post a Comment