02 January 2021

 ठिठुरती ठंड में सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन और रोटरी क्रॉऊन ने नए साल में जरूरतमंदों को गरम कपड़े और नरम कंबल बाटें

रायपुर 2 जनवरी 2021/ नए साल की शाम को रायपुर के बाहर से बस स्टैन्ड और रैनबसेरा में रहे रहे गरीबों, बेसहारा लोगों को और मेकाहारा ईलाज कराने आए मरीजों के रिश्तेदारों को ठंड से बचाने के लिए कल रात छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और रायपुर कल्ब ऑफ रोटरी क्रॉऊन व्दारा गरम कपड़े और नरम कंबलों का वितरण किया गया।
कल रात 9 बजे से 11 बजे तक छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक और छत्तीसगढ़ एथेलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष जी.एस. बॉम्बरा रायपुर कल्ब ऑफ रोटरी क्रॉऊन जे.एस. जब्बल, आर.एस. आजमानी,कृपाल सिंह झांस, टी.एस. जब्बल, त्रिपतपाल सिंह भुई ने और भाई प्रहलाद ऐसी जरूरतमंदों तक पहुंचे और उन्होंने उन्हें ठंड से बचाने के लिए सेवा भाव से नरम कंबल और गरम कपड़ों में जैकेट कोटी, गरम पैंट व शर्ट का पहनाए।
श्री जब्बल ने बताया कि उनका ऐसा कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था बस अचानक ही कुछ लोग मिले और ऐसा लगा कि रायपुर के बाहर से आए गरीबों को ठंड से बचाने के लिए थोड़ा प्रयास किया जाए। बस हम पहले बाजार गए वहां से कंबल और गरम कपड़ों की खरीदी की और चल पड़ें जरूरतमंदों की सेवा में। हमने उन्हीं को कंबल और गरम कपड़े दिए जो वाकई में जरूरतमंद थे।





No comments:

Post a Comment