17 December 2021

श्री गुरु गोविन्द जंयती पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अवकाश घोषणा की मांग


कुलदीप सिंह जुनेजा का समर्थन, मुख्यमंत्री से विधानसभा में मिल कर ज्ञापन दिया



















रायपुर, 17 दिसंबर 2021, छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती पर सामान्य अवकाश घोषित करने की मांग की है। गत दिनों एसोसियेशन ने विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के नेतृत्व में एसोसियेशन के पदाधिकारी सरदार अवतार सिंह प्लाहा और सचिव जगपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुऱोध किया कि हिन्दुओं की रक्षा करने वाले सिक्खों के गुरु जिन्हें संत और सिपाही और महान योध्दा के रुप में भी जाना जाता है, उन्होंने धर्म का रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार बलिदान कर दिया। ऐसे संत और सिपाही, वीर योध्दा के जयंती पर एक दिन का सामान्य अवकाश प्रदान करें, ताकि उनके अनुयायी और राज्य की जनता उनकी शिक्षा और दिखाये मार्ग को आत्मसात कर अपने जीवन को और बेहतर बनाए।

      छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर ने अपने ज्ञापन में कहा कि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गतिशील एवं कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विकास एवं सामाजिक समरसता के लिए किए जा रहे प्रयासों में यहां का सिक्ख समाज भी निरंतर सहभागी है। एसोसियेशन अपने ज्ञापन में कहा है कि सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह ने देश में हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार का न्यौछवर कर दिया। उनके पिता सिक्खों के नौवें गुरु श्री गुरुतेग बहादुर जी ने कश्मीरी हिन्दुओं की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। उनके दो बड़े पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह और साहिबजादा जुझार सिंह चमकौर के युद्ध में मुगल सेना से युद्ध करते हुए शहीद हुए। दो छोटे पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह को मुगलों ने ईंट की दीवारों में जिन्दा चुनवा दिया। गुरु गोविन्द सिंह जी ने अपने जीवन में अत्याचारी मुगल राजाओं से आम जनता की रक्षा के लिए अपना जीवन लगा दिया। उन्होंने लोगों को मुगल सेना के अन्याय के खिलाफ खड़ा किया और कई युध्द करते हुए अपने त्याग और वीरती की मिसाल कायम की। श्री गुरु गोविन्द सिंह ने सन् 1699 में सिक्ख धर्म की स्थापना की। वे एक बहादुर योध्दा होने के साथ साथ एक महान कर्मप्रणेता, अव्दितयी धर्मरक्षक, ओजस्वी वीर रस के कवि थे। उनमें भक्ति और शक्ति, ज्ञान और वैराग्य, मानव समजा का उत्थान, धर्म और राष्ट्र के नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु त्याग एवं बलिदान की की मानसिकता से ओतप्रोत अट्टू निष्ठा तथा दृढ़ संकल्प की अद्भुत प्रधानता थी। उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य था कि आम लोगों का जीवन धार्मिक, नैतिक और व्यावहारिक बनाया जाए।

      एसोसियेशन ने छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, विधायक आशीष छाबड़ा को भी पत्र सौंप कर उनसे इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध करने का आग्रह किया है।   

30 October 2021

 जेनरिक दवाओं से आम आदमी को काफी राहत मिली - सचिदानंद उपासने

जन औषधि मित्र सम्मेलन में जनऔषधि मित्र व जनऔषधि प्रबुद्ध नागरिक को प्रमाण पत्र दिए गए

रायपुर, 30 अक्टूबर 2021/ भारतीय जन औषधि केन्द्र के माध्यम से आम आदमी को सस्ती दवाएं देने की दिशा में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल से अब रायपुर नगर के लोग काफी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं।

राष्ट्रीय एकता सप्ताह यूनिटी डे के अवसर पर कल महावीर नगर गुरूव्दारा में जन औषधि मित्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनौषधि कल्याण जागरुकता समिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सचिदानंद उपासने ने कहा कि प्रधानमंत्री जनौषधि योजना के देशव्यापी अभियान से लोगों के दवाईयों के खर्च में काफी कमी आई है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होनें एसोसियेशन की सेवा भाव से चलाई जा रही डिस्पेंसरी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नेक कार्य सिक्ख धर्म की शिक्षा का हिस्सा है।

एसोसिएशन के संयोजक जीएस बॉम्बरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का उद्देश्य सरबत का भला है। इसी उद्देश्य के अनुसार एसोसयेशन व्दारा 29 नवंबर 2018 से महावीर नगर गुरुव्दारा परिसर में श्री गुरु अंगददेव साहिब मेडिकल शॉप का शुभारंभ किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत सस्ती दर पर दवाईयों का विक्रय किया जा रहा है। इसके अतंर्गत 1450 जेनेरिक दवाईया तथा 250 उपकरण आते हैं। जेनेरिक दवाएं 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सस्ती होती है।

छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य सरदार बी.एस.सलूजा ने बताया कि वे लगातार जेनेरिक दवाइयों का ही उपयोग कर रहे हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है किसी भी बीमारी के लिए जनौषधि केन्द्र की जेनेरिक दवाओं का उपयोग करें। यह दवाएं वैसी ही हैं जैसी ब्रांडेड दवाएं काम करती है। यह सस्ती होने के कारण आम आदमी के लिए खरीदना व उपयोग करना आसान है। उन्होनें कहा कि कि जेनेरिक दवाओं और ब्रान्डेड दवाओं की गुणवत्ता कोई अन्तर नहीं होता। 

 इस अवसर पर कोलंबिया इस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, रायपुर के छात्रों व जन औषधि के जागरूकता का प्रचार प्रसार करने वाले  40 सहयोगियों को टी-शर्ट एवं कैप वितरित की गई। कार्यक्रम में पांच सहयोगियों को "जन औषधि मित्र" एवं पांच को "जन औषधि प्रबुद्ध नागरिक " प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जन औषधि मित्र सम्मेलन में स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद अमर बंसल, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक सरदार जे.एस. बाम्बरा, आर.एस.आजमानी, दलजीत सिंह डडियाला, अवतार सिंह प्लाहा, कुलदीप सिंह छाबड़ा, लखिन्दर सिंह चावला, अमोलक सिंह, अजीत सिंह राजपाल, जगपाल सिंह, भूपिन्दर सिंह, संतोख सिंह,सुखबीर सिंह सिंघोत्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन टी.एस.जब्बल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दीप सिंह जब्बल ने किया।

08 August 2021

बाराव्दार हाईस्कूल और गुरुव्दारा परिसर में हरियाली लाने 50 पौधों का रोपण

 छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्रॉऊन,गीन आर्मी की पहल

रायपुर 8 अगस्त 2021, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्रॉऊन और गीन आर्मी के संयुक्त प्रयासों के साथ आज ग्राम बाराव्दार के हाईस्कूल व बाराव्दारा गुरुव्दारा परिसर में लगभग 150 पौधों का रोपण किया गया। एसोसियेशन के पदाधिकारी सरदार जे.एस. जब्बल ने बताया कि क्षेत्र में हरियाली लाने पौधरोपण के इस मौसम में तीनों संस्थाओं व्दारा इस उपेक्षित स्थान पर पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पौधों का रोपण किया गया। इसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। जिसमें फलों के पौधे भी शामिल है। स्कूल के छात्रों ने भी पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के जी.एस. बॉम्बरा, जे.एस.जब्बल, दलजीत सिंह, चत्तर सिंह, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्रॉऊन के टी.एस. जब्बल, त्रिपतपाल सिंह गीन आर्मी की श्रीमती हरदीप कौर, अशोक दुबे, रचना और श्रीमती ठाकुर शामिल थी।







  


18 July 2021

              छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन, जेएसआई मेडिको सिटी का संयुक्त आयोजन

आधुनिक मोबाईल वैन से आंखों और दांतों की जांच, निःशुल्क दवाएं भी दी

      रायपुर 18 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन और जेएसआई मेडिको सिटी के संयुक्त आयोजन में आज शासकीय कन्या शाला अमलीडीह में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 190 मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श कर दवा ली। शिविर में आखों और दांतों की जांच के लिए दो आधुनिक मोबाईल वैन में मरीजों का परीक्षण भी किया गया। शिविर में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, फिजियोथैरेपी और एक्युप्रेशर के चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श,ईलाज व दवाएं दी।

 छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा और सचिव सरदार दीप सिंह जब्बल ने बताया कि लगभग डेढ़ साल बाद इस आयोजन में लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से मिल कर काफी संतोष हुआ। शिविर में कोविड नियमों का पालन करते हुए मरीजों की जांच की गई। शिविर में कमजोरी, सिरदर्द, बैचेनी, कमर व घुटनों के हड्डी दर्द, बुखारदांतों व आखों के रोगों की जांच की गई। शिविर में दो मोबाइल वैन भी आई थी। इसमें एक आखों के अस्पताल अरविंदो हॉस्पिटल रायपुर के डॉक्टर आनंद सक्सेना की दूसरी दांतों के डॉक्टर डॉ. जितेन्द्र सराफ के सीता मेमोरियल मल्टीस्पेश्लटी डेन्टल क्लीनिक की आधुनिक मोबाईल लैब थी। मरीजों की इस मोबाईल वैन में बैठा कर जांच की गई। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कोविड से उबरे तीन मरीज भी आए, जिन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों व्दारा आवश्यक सलाह व दवा दी गई।


 चिकित्सा शिविर में मेकाहारा के ह्रदृय रोग सर्जन डॉ. के.के. साहू, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. केदार देवांगन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. अभिषेक सचदेव, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. जगदीश ऊराया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.जीतेन्द्र सराफ, डॉ.मनीष गुप्ता, हिमेटोऑनकोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल, आयुर्वेद की डॉ. लतिका देवांगन, होमियोपैथी की डॉ. संध्या साहू, डॉ. नीलिमा शर्मा, फिजियोथेरेपी की डॉ. प्रियदर्शिनी, डॉ. संतोष भारव्दाज, एक्युप्रेशर थेरपिस्ट गुरदीप सिंह राजपाल, बालाजी हॉस्पिटल के डॉ. देवेन्द्र नायक के दो ड़ॉक्टर और पैरामेडिकल टीम, विनायक नेत्रालय के डॉ. चारुदत कलमकर के डॉक्टरो ने अपनी सेवाएं दी। आराधना पैथालाजी के डॉ. ज्ञानप्रकाश धरावे की टीम ने शिविर में 52 ब्लड सैम्पलों में ब्लड शुगर तथा ब्लड ग्रुप की जांच की। शिविर में मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गई। शिविर के संचालन में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन एसोसियेशन के जगदीश सिंह जब्बल,अवतार सिंह प्लाहा, आर.एस. आजमानी, डॉ. भजन सिंह छाबड़ा, अमोलक सिंह, कुलदीप सिंह छाबड़ा, जे.एस. खोखर, टी.एस. भाटिया, जगपाल सिंह, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, भूपेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर वार्ड पार्षद के प्रतिनिधी श्री नानू ठाकुर उपस्थित थे।

  

02 January 2021

 ठिठुरती ठंड में सिक्ख ऑफिसर्स एसोसियेशन और रोटरी क्रॉऊन ने नए साल में जरूरतमंदों को गरम कपड़े और नरम कंबल बाटें

रायपुर 2 जनवरी 2021/ नए साल की शाम को रायपुर के बाहर से बस स्टैन्ड और रैनबसेरा में रहे रहे गरीबों, बेसहारा लोगों को और मेकाहारा ईलाज कराने आए मरीजों के रिश्तेदारों को ठंड से बचाने के लिए कल रात छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और रायपुर कल्ब ऑफ रोटरी क्रॉऊन व्दारा गरम कपड़े और नरम कंबलों का वितरण किया गया।
कल रात 9 बजे से 11 बजे तक छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक और छत्तीसगढ़ एथेलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष जी.एस. बॉम्बरा रायपुर कल्ब ऑफ रोटरी क्रॉऊन जे.एस. जब्बल, आर.एस. आजमानी,कृपाल सिंह झांस, टी.एस. जब्बल, त्रिपतपाल सिंह भुई ने और भाई प्रहलाद ऐसी जरूरतमंदों तक पहुंचे और उन्होंने उन्हें ठंड से बचाने के लिए सेवा भाव से नरम कंबल और गरम कपड़ों में जैकेट कोटी, गरम पैंट व शर्ट का पहनाए।
श्री जब्बल ने बताया कि उनका ऐसा कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था बस अचानक ही कुछ लोग मिले और ऐसा लगा कि रायपुर के बाहर से आए गरीबों को ठंड से बचाने के लिए थोड़ा प्रयास किया जाए। बस हम पहले बाजार गए वहां से कंबल और गरम कपड़ों की खरीदी की और चल पड़ें जरूरतमंदों की सेवा में। हमने उन्हीं को कंबल और गरम कपड़े दिए जो वाकई में जरूरतमंद थे।