16 January 2019

गुरु ने अपने सेवकों को सेवा और स्वास्थ्य से जोड़ा

गुरु अकाल पूरख जी ने किरपा कीती, आपदे सेवकां नूं सेवा ते सेहत नाल जोड़िया, मैं अरदास करदा हां, गुरु आप सहाई होवे. - ज्ञानी हरइकबाल सिंह बाली, सिक्ख कथाकार

रायपुर,16 जनवरी 2019/ गुरु अकाल पुरख ने अपने सेवकों को सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र से जोड़ा है। मै यह प्रार्थना करता हूं कि गुरु स्वयं हो कर सहायता करेगें। सिक्ख कथाकार ज्ञानी हरइकबाल सिंह बाली (मुंबई) ने आज छत्तीसगढ़ ऑफिसर्स वेलफेयेर एसोसियेशन, रायपुर व्दारा महावीर नगर गुरव्दारा परिसर में संचालित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, उचित व सस्ते मूल्य की मेडिकल स्टोर के अवलोकन के दौरान उक्त बातें कहीं। ज्ञानी जी ने कहा कि यह कार्य गुरु साहिब ने छत्तीसगढ़ ऑफिसर्स वेलफेयेर एसोसियेशन के माध्यम से स्वयं कर रहा है। सरबत दा भला के उद्देश्य व मानव सेवा के भाव से की जा रही इस सेवा से स्थानीय जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं। फ्री मेडिकल कंसल्टेंसी में कई विशेषज्ञ डाक्टर्स भी अपनी निःशुल्क सेवा दे रहे है। उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर 2018 को श्री गुरु अंगददेव साहिब मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर का शुभारंभ करते हुए पं. जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. आभा सिंह ने कहा था कि हम डॉक्टरों को भी शारीरिक तकलीफें होती है पर मानव सेवा करते रहने के कारण ही हम स्वस्थ रह पाते हैं। ज्ञानी हरइकबाल सिंह बाली जी ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ऑफिसर्स वेलफेयेर एसोसियेशन के कार्यालय में किए जा रहे कार्यों की लगातार प्रगति के लिए अरदास भी की।








No comments:

Post a Comment