20 January 2019

रायपुर में सिक्ख समाज व्दारा मेडिकल कालेज शुरु करने की पहल



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेगा सिक्ख समाज का प्रतिनिधि मंडल – गुरुमुख सिंह होरा
सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने कई अच्छे कार्य किए – कुलदीप सिंह जुनेजा
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आने वाले एक सिक्ख
छात्र - छात्रा को हर साल मिलेगा माता दलजीत कौर राजपाल स्वर्ण पदक

 
रायपुर, 20 जनवरी 2 019, राज्य़ शासन की मदद से राजधानी रायपुर में एक नया मेडिकल कालेज खोले जाने की दिशा में सिक्ख समाज ने पहल की है। इस हेतु सिक्ख समाज का एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उनके समक्ष प्रस्ताव रखेगा । धमतरी के पूर्व विधायक सरदार गुरुमुख सिंह होरा ने कल मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के लोहड़ी मिलन कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं। इस अवसर पर रायपुर नगर उत्तर के विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे।



"सरबत का भला" के उद्देश्य से गठित छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के स्थापना के एक साल पूर्ण होने पर आयोजित लोहड़ी मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। मुख्य अतिथि सरदार होरा ने कहा कि एसोसियेशन ने चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा के कार्य शुरु कर सिक्ख गुरुओं के उपदेशों के अनुसार सेवा भावना का परिचय दिया है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रायपुर नगर उत्तर के विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि एसोसियेशन ने पिछले एक वर्ष में जो काम किया है इसके कारण लोग संस्था को जानने लगे हैं। उन्होंने कहा अच्छी नीयत से काम करने पर लोग स्वयं ऐसी संस्थाओं से जुड़ते चले जाते हैं और समाज सेवा में उनकी मदद करते है। उन्होंने कहा कि विधायक के रुप में जो भी सहयोग अपेक्षित होगा वे उसे पूरा करेगें। संस्था के संयोजक सरदार जे.एस. भामरा ने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा और परिवार परामर्श केन्द्र के माध्यम से हम सरबत दा भला के उद्देश्य से मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं. अभी तो हमने शुरुआत भर की है, अब आगे सबके सहयोग से इसी क्षेत्र में मानव सेवा का कार्य लगातार करेगें।

एसोसियेशन के सचिव सरदार जे.एस. जब्बल ने बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में अव्वल आने वाले सिक्ख परिवार के एक छात्र और एक छात्रा को शंकरनगर के राजपाल परिवार जो कि एसोसियेशन के सदस्य भी है उनके व्दारा इस वर्ष से एक गोल्ड मेडल दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्वर्ण पदक माता राजपाल परिवार की माता जी स्वर्गीय माता दलजीत कौर राजपाल की स्मृति में हर वर्ष दिया जाएगा। सरदार जब्बल ने बताया कि एसोसियेशन के गठन के एक वर्ष में कई कार्यक्रम किए गए हैं जिसमें समाज के लिए सिक्ख अधिकारियों के योगदान पर सेमीनार, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर गाईडेंस सेमीनार, सिक्ख इतिहास और परंपरा विषय पर दुर्ग व रायपुर में सेमीनार, विशेषज्ञ डाक्टरों की सहायता से निःशुल्क मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर प्रारंभ किया गया। डायबिटीज (मधुमेह) का नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन महावीर नगर गुरुव्दारा स्थित गुरु अंगद देव साहिब जी क्लीनिक में किया गया। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी बड़े ही सेवा भाव से निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं. इनमें डॉ. किरण मलहोत्रा, डॉ. जी.एस.बच्चू, डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. कल्याण सेन गुप्ता, डॉ. विकास गोयल,डॉ. मीनल गोयल, डॉ. (कर्नल) रवि गुप्ता, डॉ. (श्रीमती) किरण गुप्ता, डॉ. अरविंद सक्सेना, डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. सुरुचि अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल, राजेन्द्र टुटेजा, डॉ. आशीष ओजला, डॉ. मानिक मोहित मानिक, डॉ. रुचि ओजला, एक्युप्रेशर थेरेपिस्ट सरदार राजपाल सिंह शामिल हैं। इसके अतिरिक्त "परिवार परामर्श केन्द्र" के माध्यम से सिक्ख समाज के टूटते और बिखरते परिवारों को जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सरदार एम.एस. सलूजा ने एक साल के आय-व्यय की जानकारी भी दी।




16 January 2019

गुरु ने अपने सेवकों को सेवा और स्वास्थ्य से जोड़ा

गुरु अकाल पूरख जी ने किरपा कीती, आपदे सेवकां नूं सेवा ते सेहत नाल जोड़िया, मैं अरदास करदा हां, गुरु आप सहाई होवे. - ज्ञानी हरइकबाल सिंह बाली, सिक्ख कथाकार

रायपुर,16 जनवरी 2019/ गुरु अकाल पुरख ने अपने सेवकों को सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र से जोड़ा है। मै यह प्रार्थना करता हूं कि गुरु स्वयं हो कर सहायता करेगें। सिक्ख कथाकार ज्ञानी हरइकबाल सिंह बाली (मुंबई) ने आज छत्तीसगढ़ ऑफिसर्स वेलफेयेर एसोसियेशन, रायपुर व्दारा महावीर नगर गुरव्दारा परिसर में संचालित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, उचित व सस्ते मूल्य की मेडिकल स्टोर के अवलोकन के दौरान उक्त बातें कहीं। ज्ञानी जी ने कहा कि यह कार्य गुरु साहिब ने छत्तीसगढ़ ऑफिसर्स वेलफेयेर एसोसियेशन के माध्यम से स्वयं कर रहा है। सरबत दा भला के उद्देश्य व मानव सेवा के भाव से की जा रही इस सेवा से स्थानीय जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं। फ्री मेडिकल कंसल्टेंसी में कई विशेषज्ञ डाक्टर्स भी अपनी निःशुल्क सेवा दे रहे है। उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर 2018 को श्री गुरु अंगददेव साहिब मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर का शुभारंभ करते हुए पं. जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. आभा सिंह ने कहा था कि हम डॉक्टरों को भी शारीरिक तकलीफें होती है पर मानव सेवा करते रहने के कारण ही हम स्वस्थ रह पाते हैं। ज्ञानी हरइकबाल सिंह बाली जी ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ऑफिसर्स वेलफेयेर एसोसियेशन के कार्यालय में किए जा रहे कार्यों की लगातार प्रगति के लिए अरदास भी की।








06 January 2019

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वलफेयर एसोसियेशन का डॉयबिटीज शिविर


जांच में 80 % मरीजों को मधुमेह, 10 प्रतिशत नए मरीज

शिविर में मधुमेह आहार पैटर्न की पुस्तिका भी बांटी गई


रायपुर, 6 जनवरी 2019,मधुमेह के प्रति लोगों में अब जागरुकता बढ़ने लगी है, यह बात आज छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन एवं महावीर नगर गुरुव्दारा व्दारा आयोजित मधुमेह की जांच एवं परीक्षण के दौरान सामने आई।
एसोसियेशन व्दारा महावीर नगर गुरुव्दारा के सहयोग से गुरुव्दारा परिसर में मधुमेह रोग परीक्षण एवं निदान पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें रुटीन शुगर टेस्ट के साथ ही एबीवनएसी रक्त की जांच की गई । शिविर में लगभग 70 मरीजों ने अपनी जांच कराई. डॉ. कुलदीप छाबड़ा और डॉ. रवि गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण किया। डॉ. रवि गुप्ता नें बताया कि शिविर में लगभग 80 प्रतिशत मरीजों में मधुमेह पाया गया। इसमें अधिकांश पहले से डायबिटिक पाए गए जो अपना चेकअप कराने आए थे। शिविर में लगभग 10 प्रतिशत ऐसे मरीज पाए गए जिन्हें पहली बार मधुमेह होने का पता चला मिली। शिविर के दौरान डायबिटीज के पुराने मरीजों को खान- पान में परहेज की जानकारी दी गई। डॉ कुलदीप छाबड़ा ने मधुमेह की जागरुकता संबंधी एक पुस्तिका ”मधुमेह आहार पैटर्न “ का वितरण भी किया गया. पुस्तिका में डॉयबिटिज आहर योजना के अंतर्गत मधुमेह के नियंत्रण, आहार प्रबंधन, मधुमेह प्रबंधन के लक्ष्य, प्रतिबंधित आहार का प्रबंधन तथा मधुमेहर आहार तालिका जिसमें कैलौरी आधारित भोजना की जानकारी दी गई है। यह पुस्तिका डॉयबिटीज के मरीजों के लिए काफी उपयोगी है।
एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा के अनुसार महावीर नगर में नियमित रुप से संचालित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र में आज मधुमेह के उपचार और निदान के लिए यह निःशुल्क शिविर लगाया गया था। ऐसे शिविर का उद्देश्य आम लोगों में बीमारी के प्रति सजगता और जागरुकता बढ़ाना है। श्री भामरा ने बताया कि महावीर नगर गुरुव्दारा में संचालित चिकित्सा केन्द्र में नियमित रुप से कई रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। मानव कल्याण को समर्पित छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा गुरुव्दारा परिसर में एक मेडिकल स्टोर का भी संचालित किया जा रहा है जहां सस्ती व जेनेरिक दवाएं उपलब्ध है।