07 April 2023

CGSOWA का सिक्ख युवा छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय
Communication Skill Development Workshop मई में

🔴 ″सरबत दा भला″ उद्देश्य से चिकित्सा, शिक्षा और परिवारिक परामर्श की दिशा में कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, (CGSOWA) रायपुर व्दारा य़ुवा सिक्ख छात्र - छात्राओं के लिए स्कूल व कॉलेज की परीक्षाओं के बाद Carrier Guidence & Orintentaion, Personality Development & Communication Skill Development पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। नई दिल्ली के Author Sherry इस एक दिवसीय कार्यशाला में सिक्ख छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देगें।

🔵 एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा के अनुसार Author Sherry भारत के प्रधानमंत्री से सम्मानित एक International Public Speaking Coach, Mentor, Global Professional Speaker, Corporate Trainer हैं। वे TEDx Speaker, Josh Talks Speaker भी है। उन्होंने CGSOWA को रायपुर में युवा सिक्ख छात्र-छात्राओं की एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण देने की सहमति प्रदान की है।
🟢 Author Sherry की एक दिवसीय कार्यशाला में वे लेस ब्रॉउन, लिसा निकोल्स, टी हार्व एकर, टोनी रॉबिंस, जैक कैनफील्ड, रॉबिन शर्मा, जिम रोहन, आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर वक्ताओं व्दारा अपनाए जाने वाले टूल और रणनीतियों के बारे में वे प्रशिक्षण देगें।

🟣 इस हेतु जो युवा सिक्ख छात्र-छात्राएं इस कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक हैं वे निम्न फोन नंबरों पर व्हॉट्स अथवा फोन पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ. बी.एस. छाबड़ा - 9425256592, संयोजक एजुकेशन कमेटी, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, सरदार डी.एस. जब्बल - 9425236989, सचिव, तेजपाल सिंह हंसपाल - 9302809125 मीडिया प्रभारी।
---
💥💥💥💥💥
Interested must send their details as

▪️Name
▪️Age
▪️Qualification
▪️Contact no
▪️Stage / Speech Experience