09 November 2025

कैरियर का चयन 5 लोगों की सलाह पर किया जाए

रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव सबसे बेहतर – डॉ. अजीत वरवंडकर 

बिलासपुर, 9नवंबर 2025/ विद्यार्थियों को कैरियर चयन करने के लिए 5 लोगों से बात करनी चाहिए। स्कूल में क्लास टीचर, कैरियर काऊंसिलर, घर के बुजुर्ग, क्षेत्र के अनुभवी व विशेषज्ञ और  ऐसे व्यक्ति जो उस क्षेत्र में बरसों से कार्य करते हुए भी नाखुश है। यब बातें छत्तीसगढ़ के जाने माने कैरियर काऊंसिलर अजीत वरवंडकर ने कही। वे आज बिलासपुर के आईएमए हॉल में आयोजित सिक्ख पंजाबी विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैरियर कांऊसिलिंग सेमिनार में विद्र्यार्थियों और उनके पालकों को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व कोलंबिया ग्रुप आफ इस्टीट्यूशन्स रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा, बिलासपुर संभाग के संयोजक डा. बी.एस. चावला, एसोसियेशन के अध्यक्ष एच.एस. धींगरा, अध्यक्ष एजुकेशन कमेटी प्रो. (डा.) बी.एस. छाबड़ा, कार्यक्रम के सम्नवयक डॉ. किरणपाल सिंह चावला, एसोसियेशन के सचिव सरदार बी.एस. सलूजा तथा कोलंबिया ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, रायपुर के आशीष जॉन भी उपस्थित थे।

 



रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें

कैरियर निर्माण के क्षेत्र में कई वर्षे से कार्यरत अजीत वरवंडकर ने विद्यर्थियों के साथ ही उनके पालकों को कहा कि वे अपने बच्चों की रुचि के अनुसार उनके कैरियर निर्माण की दिशा में लगातार उनका मार्गदर्शन करे। कैरियर चुनाव में भविष्य के 10 सालों के बाद कैरियर कैसा होगा इस बारे में भी आंकलन और चिंतन करना चाहिए और विशेषज्ञों की राय भी लेना चाहिए। डॉ वरवंडकर ने उपस्थित पालको से कहा कि उन्हें छठवीं कक्षा से ही बच्चों के कैरियक के प्रति सजग हो जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गणित विषय भले ही बच्चों को कठिन लगता है पर यह एक आसान  विषय है। यदि बच्चा गणित में कमजोर है तो उसके गणित के ज्ञान के बेहतर करने के लिए किसी अच्छे शिक्षक की मदद लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कैरियर का चुनाव करते समय विद्यार्थियों को  स्वयं से बार बार यह पूछना चाहिए  कि वे आखिर यही विषय क्यों लें।       

 

वर्तमान में 20% विधिवत शिक्षाऔर 80 % रुचि आधारित कैरियर 

उन्होंने कहा वर्तमान में कैरियर निर्माण की मख्य रुप से दो दिशाएं है। पहला शिक्षा प्रप्त कर उसी क्षेत्र में कार्य किया जाए दूसरा प्रतिभा आधारित कैरियर। एक अध्ययन के अनुसार 20 प्रतिशत विद्यार्थी विधिवद शित्रा के आधार पर कैरियर बना रहे हैं तो वहीं 80 प्रतिशत विद्यार्थी अपनी रुचि और कौशल विकसित कर अपना कैरियर का निर्माण करते हैं। उन्होंने इसके कई उदाहरण दिए। इसमें उन्होंने फिल्मों के कलाकारों के संबंध में बताते हुए कहा कि कई फिल्म कलाकार ऐसे हैं जो काम तो फिल्मों में कर रहे है पर उनकी विधिवत शिक्षा किसी अन्य विषय़ में है।

 

 जीवन की सफलता का सूत्र - बेहतर संवाद

डा. वरवंडकर ने कहा कि जीवन की सफलता के सबसे बड़ा सूत्र है कि आप दूसरों से कैसे संवाद करते हैं। संवाद के दौरान विषय की अच्छी जानकारी हो, आवाज और कथन स्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हिन्दी के साथ ही  राष्ट्रीय स्तर का एक अंग्रेजी समाचार पत्र भी जरूर पढ़ना चाहिए। सफलता पाने के बारे में उनका कहना था कि कोई भी कार्य बड़ी शिद्दत के साथ करना चाहिए तभी सफलता मिलती है।

 

घर में मोबाईल बास्केट का उपयोग हो

मोबाईल के साथ सोशल मीडिया पर  घंटों समय बीताने की आदत के संबंध में डॉ. वरवंडकर ने कहा कि आज का दौर एक ऐसा समय है जब मोबाईल फोन हमारी आवश्यकता बन गया है। ऐसे समय में  हम स्वयं के साथ ही बच्चों को मोबाईवल से दूर तो नहीं रख सकते पर हमें मोबाईल उपयोग के लिए अनुशासित होना ही पड़ेगा। इस हेतु उन्होंने कहा पालक और बच्चों को खाने खाते के समय अपना मोबाईल के बास्केट / टोकरी में रख देना चाहिए ताकि वे पूरे इत्मिनान से भोजन कर सके।

इस सेमिनार में एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा, ने छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा सरबत दा भला के उद्देश्य से चिकित्सा, शिक्षा व पारिवारिक परामर्श की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन प्रो (डा) .बी.एस. छाबड़ा ने आयोजन के संबध में कहा कि यहां आए पालकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों इच्छा के अनुरुप उनका मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन करते रहें। सेमिनार में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेट. जेवियर स्कूल, अरपा वैली स्कूल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, एचएसएम ग्लोबल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ने भाग लिया।







कैरियर के विषय का चयन रुचि के अनुसार करें - अजीत वरवंडकर

कक्षा 6वीं कैरियर चयन के लिए सर्वश्रेष्ठ समय

रोजगार के 5000 अवसर पर लोगों कों 7 विषयों की जानकारी

कैरियर को हमेशा सॉफटवेयर की तरह अपडेट करते रहें

 

 भिलाईनगर, 14 सिंतबर 2025/ सिक्ख व पंजाबी विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैरियर काऊंसिंलिग कार्यशाला में कैरियर सलाहकार डॉ अजीत वरवंडकर ने कहा है कि विद्यार्थियों के कैरियर चयन के लिए कक्षा 6वी का समय सर्वश्रेँष्ठ समय है। विद्यार्थियों को अच्छे अंक तभी मिलते है जब उनकी विषय के प्रति रुचि हो। वे आज सिक्ख व पंजाबी विद्यार्थियों के लिए कैरियर काऊंसिलिग कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और कोलंबिया ग्रुप्स ऑफ इस्टीट्रयूशन्स क संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इसमें एसोसियेशन के संयोजक जे.एस.बॉम्बरा, अध्यक्ष एच.एस. धींगरा, सचिव बी.एस. सलूजा एजुकेशन समिति के चेयरमैन प्रो. (डॉ) बी.एस. छाबड़ा, दुर्ग के समन्यवक सी.एस. बाजवा और कोलंबिया ग्रुप्स ऑफ इस्टीट्यूशन के सचिव हरजीत सिंह हुरा उपस्थित थे।

     

 प्रगति भवन, सिविक सेन्टर में डॉ. वरवंडकर ने आगे कहा कि विद्यार्थी जो भी काम करते हैं वे उसे शिद्दत से करें। साथ ही रोजगार के दौरान अपने कैरियर को एक सॉफट्वेयर की तरह से अपडेट करते रहें । इसका उन्हें भविष्य में काफी लाभ होगा।  भविष्य के रोजगार के लिए विषय का चयन करने के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी विषय बुरा नहीं होता वरन हर विषय कैरियर को आगे ले जाता है। सभी विषयों में रोजगार की अच्छी संभावना होती है। यह जरूरी नहीं है कि गणित भौतकी और रसायन विषय़ ही लिया जाए। अन्य विषयों को ले कर भी रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं। जीवन में गणित विषय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थी किसी भी विषय़ में अध्ययन करें पर उनका गणित का ज्ञान काफी अच्छा होना चाहिए। यह जीवन के हर हमेशा काम आता रहता है। उन्होंने कार्यशाला में शामिल खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ की प्राचार्य श्रीमती सुप्रीत कौर धालीवाल से आग्रह किया कि वे अपने स्कूल में भी गणित की पढ़ाई पर शुरु से ही जोर दे।


डॉ. वरवंडकर ने एक शोध के अध्ययन के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि हर 10 सालों में नई तकनीकों के आने के कारण लगभग 65 प्रतिशत पाठ्यक्रमों के विकल्प रोजगार के लिए खत्म हो जाते है। उन्होंने कहा कि लोग मकान खरीदने के लिए 6 माह, मोटरसायकल खरीदने के ले 30 दिन, मोबाईल खऱीदने के लिए 6 घंटे तक का समय लेते हैं। वहीं कैरियर के मामले में लोगों ने साढ़े 4 घंटे में यह तय कर लिया कि उन्हें क्या विषय लेना है, यह उचित नहीं है। बेहतर कैरियर निर्माण के लिए विद्यार्थियों व उनके पालकों को आनन – फानन या दूसरों को देखा देखी निर्णय नहीं लेना चाहिए वरन इसके लिए विद्यार्थी की रुचियों के अनुसार सोच समझ कर निर्णय लेना चाहिए। एक बार कैरियर हेतु विषय का चयन कर लेने के बाद फिर लक्ष्य बना कर पढ़ाई करना चाहिए।


इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार 93 प्रतिशत विद्यार्थी और उनके पालकों को सिर्फ 7 विषयों के रोजगार वाले कैरियर की जानकारी है, जबकि भारत में ही 5000 से भी ज्यादा रोजगार वाले कैरियर हैं। डॉय वरवंडकर के अनुसार कम्प्यूटर क्रांति के कारण आई नई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की तकनीक के अंतर्गत एआई, जेमिनी, गूगल चैटबाक्स की तकनीक ने सभी क्षेत्रों में हलचल मचा दी है।


कैरियर के लिए रोजगार के बारे में डॉ. वरवंडकर ने बताया कि इससे समाज में सम्मान, प्रसिध्दि,पैसा,जीवन में संतोष और शांति, सुरक्षा और स्थायित्व, खुशी और आनंद मिलता है। इस कारण कैरियर एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसका सही चयन किया जाना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि कैरियर निर्माण के लिए एक मुख्य विषय के साथ ही एक दूसरा विकल्प बी प्लान रखना चाहिए। ताकि यदि किसी कारण से सफलता न मिले तो प्लान बी के अनुसार कार्य किया जा सके। इसी प्रकार से विद्यार्थियों को 11वीं में एक अतिरिक्त विषय लेना चाहिए। जो उनकी रुचि का विषय हो, इसके कई फायदे मिलते हैं। बेहतर भविष्य के लिए विद्यार्थियों को सही शिक्षा के साथ सही कैरियर मार्दर्शन मिलना चाहिए। वर्तमान में शिक्षा की विधाएं विषय और कई क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होने के कारण यह विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्ण युग है। विद्यराथियों को जिस दिशा में नहीं जाना है उन्हें उस क्षेत्र में पढ़ाई नहीं करना चाहिए। 


इस अवसर पर युवा कैरियर सलाहकार नवदीप कौर छाबड़ा ने भी कामर्स और मैनेजमैंट विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में मैनेजमेंट के लिए 10 विषयों में अध्ययन की सुविधा है जबकि बड़े शहरों में नये विषयों सहित कुल 20 विषयों में एमबीए किया जा सकता है। कोलंबिया ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन रायपुर व्दारा विभिन्न विषयों को पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर गुरुनानाक स्कूल भिलाईनगर के अध्यक्ष निर्मल सिंह संधावा, खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ की प्राचार्य श्रीमती शिवप्रीत कौर धालीवाल, शिक्षिका श्रीमती अमित कौर, भिलाई इस्पात के अधिकारी परमिन्दर सिंह, श्री बंछोर, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के जगदीश सिंह, तेजपाल सिंह हंसपाल, श्रीमती रविन्दर बॉम्बरा, श्रीमती कमलेश चावला, देविन्दर कौर हंसपाल उपस्थित थीं।  

19 July 2025

छत्तीसगढ़ सिक्ख विद्यार्थी राज्य स्तरीय सम्मान 2025

 

 || डोंगरगढ़ की निमरत कौर, रायपुर की जसमीत कौर,
अंबिकापुर की जसकीरत बाबरा, रायपुर की तुही सलूजा को मिला गोल्ड मैडल ||
|| रायपुर के गगनदीप गुंबर,महासमुन्द की मनप्रीत कौर,
दुर्ग की समरीन मौसिन, अंबिकापुर की आस्था मलिक ने हासिल किया सिल्वर मैडल || 

            रायपुर/ 19 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ के सिक्ख विद्यार्थी राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में आज खालसा स्कूल रायपुर में प्रदेश के 22 सिक्ख विद्यार्थियों को कक्षा 10वी व 12 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इसमें 10वी की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाने वाली डोंगरगढ़ की निमरत कौर छाबड़ा और धनेली रायपुर की जसमीत कौर को गोल्ड मैडल, रायपुर के गगनदीप सिंह गुम्बर और महासमुन्द की मनप्रीत कौर को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया। वहीं 12वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक के साथ अंबिकापुर की जसकीरत बाबरा और रायपुर की तुही सलूजा को गोल्ड मैडल, दुर्ग की समरीन मौसिन और अंबिकापुर की आस्था मलिक को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया।





कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पुरन्दर मिश्रा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रेडा के अध्यक्ष सरदार भूपिन्दर सिंह सवन्नी ने की। विशेष अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह बाबरा और खालसा शिक्षण समिति के अध्यक्ष सरदार राजवंत सिंह गरेवाल उपस्थित थे। मैटस विश्वविद्यालय के कामर्स और मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. उमेश गुप्ता और कोटक महिन्दा लाईफ की शिल्पा नाहर भी विशेष रुप से कार्यक्रम में उपस्थित थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरन्दर मिश्रा ने इस अवसर पर विद्र्यार्थियों को सीख दी कि यदि वे  आगे बढ़ना चाहते हैं तो मोबाईल का उपयोग करें दुरुपयोग नहीं। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के साथ ही संयोजक जी.एस.बाम्बरा और एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन प्रो (डॉ) बी.एस.छाबड़ा, ने भी संबोधित किया।

 

छत्तीसगढ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा आयोजित छत्तीसगढ़ के सिक्ख विद्यार्थी राज्य स्तरीय सम्मान 2025 में 10वीं कक्षा में रायगढ़ के मनजोत सिंह घई,कवर्धा के दर्श सिंह पाहूजा, डोंगरगढ़ की सिमरत कौर छाबड़ा, राजनांदगांव के मेहर सलूजा, डोंगरगढ़ अभिजोत सिंह भाटिया, रायगढ़ की गुरमहक कौर घई, पत्थलगांव जशपुर की रिजक कौर भाटिया, रायपुर के हरलीन सिंह गुरदत्ता, रायपुर की अनमोल कौर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 12 वीं कक्षा में बेमेतरा की  सिदक कौर सलूजा, रायपुर के जसप्रीत सिंह चावला, भिलाई की बलजिन्दर कौर, बिलासपुर की प्रीत बग्गा और रायपुर की अमृत कौर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खालसा स्कूल और माता सुन्दरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

            इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा, अध्यक्ष एच.एस.धींगरा, सचिव बी.एस. सलूजा, एजुकेशन समिति के चेयरमैन प्रो (डॉ) बी.एस.छाबड़ा, एसोसियेशन के कई सदस्य उपस्थित थे। दीपसिंह जब्बल, के.एस. झास, लखिन्दर सिंह चावला, टी.पी.एस भाटिया, कुलदीप सिंह छाबड़ा, चतर सिंह सलूजा, एम.एस.सलूजा, नरेन्द्र सिंह चावला,अजीत सिंह राजपाल, जे.एस.जब्बल, अमोलक सिंह, जसदेव सिंह बाबरा, हरजीत सिंह हुरा, सुखबीर सिंह सिंगोत्रा, भूपिन्दर सिंह, मंजीत सिंह हुरा, तेजपाल सिंह हंसपाल डॉ. रविन्दर बाम्बरा, श्रीमती हरप्रीत कौर धींगरा ,श्रीमती संतोष झास, गुरुशरण कौर भाटिया, देविन्दर कौर हंसपाल उपस्थित थी। छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस एसोसियेशन के गुरुचरण सिंह होरा, अवतार सिंह जुनेजा, खालसा एजुकेशन समिति के सचिव मनिन्दर सिंह रखराज,हरमिन्दर सिंह धामी, गुरुव्दारा बाबा बूढ़ा जी के हरकिशन सिंह राजपूत  भी उपस्थित थे। 





















20 April 2025

*विशेषज्ञों ने कहा कि जागरुकता के अभाव में बढ़ रही बीमारियां*

छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का ग्राम टेमरी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

*कैम्पों में आयुषमान कार्ड बनाए जाएं – श्री सवन्नी* 


    रायपुर, 20 अप्रैल 2025/  गलत खानपान व रहन सहन और जागरुकता के अभाव के कारण इन दिनों लोगों में कैंसर, ह्र्दृय रोग, चर्म रोग व अन्य बीमारियों बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन व्दारा आज ग्राम टेमरी, माना में आय़ोजित निःशुल्क मेडिकल कैम्प में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उक्त बातें सामने आई। विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होने तथा समय समय पर परीक्षण व इलाज की आवश्यकता है।



इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास निगम (क्रेड़ा) के अध्यक्ष सरदार भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने कहा कि वे प्रयास करेगें कि आगामी  मेडिकल कैम्पों में केन्द्र सरकार के आयुष्मान योजना के स्वास्थ्य कार्ड बनाने की व्यवस्था हो। कार्यक्रम में राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा, नगर पालिका माना के अध्यक्ष संजय यादव, जनपद सद्स्य प्रतिनिधि श्रीमती शिखा निर्मलकर के प्रतिनिधि नीरज निर्मलकर और ग्राम टेमरी के सरपंच देवप्रसात साहू अतिथि के रूप से उपस्थित थे।



ग्राम टेमरी में आयोजित मेडिकल कैम्प में एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा और अध्यक्ष एच.एस. धींगरा ने बताया कि रायपुर के एमएमआई नारायणा  सुपर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से ह्रदृय रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा चिखलीकर, डॉ. स्नेहिल गोस्वामी नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अदिति शर्मा शुक्ला, स्त्रो रोग विशेषज्ञ डॉ जया वाजपेयी, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ.ट्वविंकल सिंह ठाकुर, मेडीसिन के डॉ. स्वनिल कटारिया, एसोसियेशन के एक्युप्रेशर थेरपिस्ट राजपाल सिंह ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श  दिया  और दवाईयां दी गई। आंखों की जांच के लिए डॉ आनंद सक्सेना के श्री अरबिन्दों नेत्रालय की मोबाईल वैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिया सराफ की मोबाईल डेन्टल वैन में परीक्षण किया गया। मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की भी जांचकी गई।   

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष एच.एस. धींगरा, सचिव बी.एस.सलूजा, प्रो. डॉ. बी.एस. छाबड़ा, आर.एस.आजमानी, जे.एस. जब्बल, के.एस.झांस, कुलदीप सिंह छाबड़ा, दीप सिंह जब्बल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, भूपन्दर सिंह, तेजपाल सिंह हंसपाल, श्रीमती पिंकी जब्बल, श्रीमती हरमिन्दर कौर सलूजा उपस्थित थ वहीं लायंस क्लब ऑफ विमेंस की डॉ. रविंदर कौर बाम्बरा श्रीमती कमलेश चावलाश्रीमती साधना आहूजा, श्रीमती देविन्दर कौर हंसपाल व्दारा सिक्खों के पांचवे गुरु श्री अर्जुन देव जी टीम की प्रकाश पुरब क अवसर पर छबील लगाकर मीठ शरबत का वितरण किया गया |





19 April 2025

छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर

*ग्राम टेमरी के निवासियों के बीमारियों का परीक्षण - उपचार करेंगे विशेषज्ञ डाक्टर*

आधुनिक मोबाईल वैन में आंखों और दांतों की जांच भी

*क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र  सवन्नी और विधायक मोतीलाल साहू होगें अतिथि* 

रायपुर, 19 अप्रैल 2025/  रायपुर के माना पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेमरी में  कल रविवार 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक विशाल निःशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें विशेषज्ञ डाक्टरों व्दारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श तथा दवाएं दी जाएंगी। शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास निगम (क्रेड़ा) के अध्यक्ष सरदार भूपेंद्र सिंह सवन्नी, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू, नगर पालिका माना के अध्यक्ष श्री संजय यादव, रामगढ़िया सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह भुई विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहेंगे |

एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा और अध्यक्ष एच.एस. धींगरा के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक होने वाले इस मेडिकल कैम्प में सामान्य रोग, हृदय रोग, स्तर कैंसर रोग, हड्डी रोग, मेडिसिन, नाक - कान - गला रोग, बाल रोग, महिला रोग, दंत  चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, चर्म रोग तथा एक्युप्रेशर से संबंधित विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। शिविर में विशेष रुप से नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों के अतिरिक्त रायपुर के अरबिन्दों नेत्रालय और सराफ डेन्टल क्लीनिक की मोबाईल वैन के माध्यम से मेडिकल कैम्प में मरीजों की जांच कर इलाज किया जाएगा। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व ईसीजी की जांच भी की जाएगी। मरीजों की जांच, परामर्श व दवाएं सब कुछ निःशुल्क होगा।

            एसोसियेशन के मीडिया प्रभारी सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि मैडिकल कैंप में लायंस क्लब ऑफ विमेंस की डॉ. रविंदर कौर बाम्बरा , श्रीमती कमलेश चावला, श्रीमती साधना आहूजा, श्रीमती छाया कटारिया,श्रीमती लता ठक्कर,श्रीमती देविन्दर कौर हंसपाल श्रीमती पुष्पा मदानी की टीम द्वारा छबील लगाकर ठंडा मीठा शरबत भी वितरित किया जाएगा | एसोसियेशन ने ग्राम टेमरी और जरूरतमंद लोगों से अपील की है वे स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंच कर विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श, जांच और निःशुल्क दवाएं प्राप्त करें। उल्लेखनीय है सरबत का भला के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से शासकीय और अन्य संस्थानों से सेवानिवृत और कार्यरत सिक्ख अधिकारी जनवरी 2018 से शिक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक परामर्श के क्षेत्र में सेवा भाव से कार्य कर रही है।

17 August 2024

राजधानी में प्रदेश के 22 मेधावी सिक्ख विद्यार्थियो हुए सम्मानित

10वीं में जशनमीत,अवनीत कौर, बलजीत सिंह को गोल्ड मैडल

अमनदीप सैन्डों हरलीन कौर बेदी को मिला सिल्वर मैडल

 

12वीं में साहेब सिंह, नैशा उबवेजा,हरकीरत कौर को गोल्ड मैडल

              ऋतिका माखीजा,निखार जुनेजा को मिला सिल्वर मैडल                           



रायपुर 16 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा कल 17 अगस्त को खालसा स्कूल, पंडरी रायपुर में प्रदेश भर से आए मेधावी सिक्ख छात्र- छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसमें गत शैक्षणिक सत्र में 10 वीं 12 वीं की कक्षाओं में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। एसोसियेशन के संयोजक जे.एस. बॉम्बरा के अनुसार विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम पिछले चार सालों से आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभावान सिक्ख छात्र-छात्राओं का इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 6 गोल्ड मैडल4 सिल्वर मैडल, प्रमाण पत्र व मोमेन्टों दिए जाएगें। इस बार के समारोह में ऐसे विद्यार्थी भी शामिल होंगें जिन्होंने दो वर्ष पूर्व 10वीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इसमें प्रदेश का टॉपर छात्र साहेब सिंह होरा भी शामिल है जिसनें  इस बार 12वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।  

कार्यक्रम के बिलासपुर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश आई. एस. उपवेजा मुख्य अतिथि होंगे, विशेष अतिथि के रुप में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के प्राचार्य डॉक्टर (प्रो) बी. एस. चावला, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी और खालसा शिक्षण समिति के अध्यक्ष राज सिंह गरेवाल होंगे ।

एसोसियेशन के अध्यक्ष सरदार एच एस ढींगरा और एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ (प्रो.) बी.एस. छाबड़ा ने बताया कि प्रदेश भर से कुल 41 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें अंबिकापुर, रायगढ़. कोरबा, बिलासपुर, भाटापारा,डोंगरगढ़, राजनांदगांव,दुर्ग,भिलाई, बसना, रायपुर के विद्यार्थी अपने पालकों के साथ समारोह में शामिल होगें। उन्होंने बताया कि एसोसियेशन सिक्ख विदार्थियों को लगातार चौथे वर्ष सम्मानित कर रहा है। गोल्ड मैडल व सिल्वर मैडल सिक्ख समाज के सदस्यों व्दारा अपने परिजनों की याद में प्रदान किए है। इनमें स्व. इन्दर सिंह जब्बल, स्व. सुखदेव सिंह जब्बल, स्व. श्रीमती दलजीत कौर राजपाल, स्व. रिषीराज सिंह - नवतेज सिंह जब्बल, स्व. जसबीर कौर विरदी के नाम पर गोल्ड मैडल तथा स्व. रिषीराज सिंह गरेवाल, स्व. पूरन सिंह गरचा, स्व. जसतेज सिंह रखराज की याद में तथा रघुबीर सिंह पट्टी की ओर सिल्वर मैडल दिए गए हैं।